पूर्व सीएम Shivraj Singh Chauhan ने अपने घर को दिया नया नाम,मुख्य द्वार पर लिखा ‘मामा का घर’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता हमेशा मामा कहकर संबोधित करती रही है.प्रदेश में मामा के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान को जनता मामा कहकर पुकारती है.पूर्व सीएम शिवराज भी सभी बच्चों एंव बेटियों को भी भांजा-भांजी कहकर संबोधित करते है, पूर्व सीएम का कहना है कि पता बदल जाने से मामा का घर नहीं बदल जाएगा,मैं जनता जनार्दन के लिए मामा और भैया तो बना ही रहूंगा।

read more: Mahua Moitra को SC से झटका,फिलहाल लोकसभा कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकती

सोशल मीडिया पर शेयर किया नया पता

‘मामा का घर’ उन्होंने ये जानकारी अपने एक्स हैंडल से लोगों के साथ शेयर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री का नया पता अब श्यामला हिल्स पर बने मुख्यमंत्री आवास को छोड़कर शहर में लिंक रोड एक पर स्थित B-8,74 हो गया है जहां वो अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो चुके हैं। अब यही उनका नया ठिकाना है.शिवराज के मुख्यमंत्री रहते जनता ने उनकी जो छवि मामा के नाम से बनाई थी,उसे वो अभी भी बरकरार रखना चाहते है,जिसके लिए अभी भी वो पूरी सक्रियता से संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री की भावुक अपील

पूर्व सीएम ने कहा कि, मामा का घर तो ”मामा का घर” होता है, शिवराज ने भावुक होकर बोला कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है जो ऐसे ही बना रहेगा।मुख्यमंत्री आवास मेरे लिए निवास के साथ कर्मस्थली भी रही है। पू्र्व सीएम ने कहा कि,मेरा संकल्प जनसेवा का है, जो लगातार जारी रहेगा जिसके लिए कोई पद मायने नहीं रखता,मेरा नया पता ‘मामा का घर’ से मेरा संकल्प अनवरत चलता रहेगा। साथ ही कहा कि, जनता बिना किसी झिझक के अपनी समस्या मेरे तक पहुंचा सकती है,जिसके समाधान के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा इसका विश्नास दिलाता हूं और वचन देता हूं।

‘मेरी जिंदगी का संकल्प जनसेवा है’

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री की राज्य में उनकी सक्रियता में कोई कमी नहीं दिख रही है,वो लगातार अभी भी जनता-जनार्दन के बीच में उपस्थित रहते हैं,और सेवा भाव से लोगों की समस्या का निवारण करने का काम कर रहै हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते ही कहा था कि,पार्टी जो भी कार्य देगी उसको पूरी तत्परता और ईमानदारी के साथ करुंगा।मैं जनसेवा का संकल्प लिए चलता हूं, मेरे लिए पद का बड़ा महत्व नही है।

read more: भव्य राम मंदिर में सजेगा काशी के काष्ठ कलाकारों द्वारा तैयार राम दरबार..

Share This Article
Exit mobile version