150 दिनों बाद जेल से रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren…बोले ‘षड्यंत्र रचकर मुझे सलाखों के पीछे रखा गया’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
जेल से रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. गिरफ्तारी के पांच महीने बाद वे जेल से बाहर आए है. झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 50-50 हजार के दो निजी मुचलकों पर हेमंत सोरेन को जमानत दी है. जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और अपनी बात रखी. सोरेन ने कहा, “न्याय मिलने में बहुत समय लगता है. षड्यंत्र रचकर मुझे सलाखों के पीछे रखा गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं, मंत्री जेल जा रहे हैं, और न्याय के लिए महीनों नहीं बल्कि सालों लग जाते हैं.”

Read More: दिल्ली पुलिस ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमले के मामले में दर्ज की FIR

जमीन घोटाले में बड़ी राहत

बताते चले कि पूर्व सीएम को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी रिहाई भी हो गई. वह शाम 4 बजे जेल से बाहर आए. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था. 13 जून को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बचाव पक्ष की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने क्या कहा ?

जेल से बाहर आने के बाद सोरेन ने कहा, “जब मैं जेल में था, तो झारखंड के लोगों के लिए 5 महीने बहुत कठिन थे. आप सब जानते हैं कि मैं जेल क्यों गया. आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे चिंता है कि जिस तरह से राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और पत्रकार की आवाज का गला घोंटा जा रहा है, वह वास्तव में चिंताजनक है.”

Read More: राज्यपाल और CM ममता के बीच टकराव!CV Anand Bose ने दायर किया मानहानि का मुकदमा

जेएमएम कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

आपको बता दे कि हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. हाईकोर्ट में ऑर्डर की कॉपी अपलोड होने के बाद बेलर बसंत सोरेन और दूसरे बेलर सीधे ईडी कोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सीधे मोराबादी स्थित ईडी के जज के आवास पहुंचे. वहां बेल बॉन्ड भरने के बाद बसंत सोरेन कल्पना सोरेन को लेकर सीधे होटवार जेल की रवाना हो गए.

Read More: Road Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर में 7 की मौत,5 घायल

KASGANJ: कासगंज में बाढ़ से कटान की रोकथाम के लिए निरीक्षण ||
Share This Article
Exit mobile version