लखनऊ-दिल्ली तो छोड़िए नागपुर अब बन गया आगपुर…56 डिग्री तापमान देखकर मौसम विभाग भी हैरान

Mona Jha
By Mona Jha
पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में परेशान

Summer Season Heat Wave:पूरा देश इन दिनों भीषण गर्मी और सूरज की तपिश में जल रहा है क्या दिल्ली,क्या उत्तर प्रदेश,क्या राजस्थान इन सभी राज्यों में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोग बेहाल हैं और दूसरी तरफ इन गर्मी के दिनों में  पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं.उत्तर प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर इस बार इतनी ज्यादा गर्मी क्यों पड़ रही है.दिल्ली के मुंगेशपुर में तो तापमान 52.9 डिग्री तक पहुंच गया जिसको देखकर मौसम विभाग का भी पारा काफी ज्यादा हाई हो गया।

गर्मी की वजह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Read More:बम की तरह फट सकता है घर में लगा AC,चलाने से पहले जानें ये जरूरी बातें..

गर्मी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुरी में पारा 52.9 डिग्री तक पहुंचा जहां लोगों को लगा देश में सबसे अधिक गर्म जगह यही है.दिल्ली को छोड़िए अब तो महाराष्ट्र का नागपुर भी आगपुर बन चुका है.नागपुर बुरी तरह से आग की भट्टी की तरह जल रहा है.मौसम विभाग भी यहां का तापमान देखकर चौंक गया मौसन विभाग की मानें तो नागपुर ने दिल्ली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.नागपुर में 30 मई को 56 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो देश का सबसे अधिक तापमान का टॉर्चर है।

झुलसाती गर्मी में खुद को ढंक कर निकलती युवतियां

Read More:‘4 जून को BJP सरकार हटेगी, देश में खुशियों के दिन आयेंगे’ चुनाव प्रचार थमने से पहले मऊ में गरजे अखिलेश यादव

दिल्ली से गर्म निकला नागपुर बन गया आगपुर

30 मई को नागपुर में पारा जब 56 डिग्री के पार गया तो लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था नागपुर कैसे आग की भट्टी बन गई.नागपुर में आसमान से आग बरस रही है गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल हैं.घरों से निकलने वाले लोगों की हालत और भी पस्त है गर्मी की वजह से लोग अधिक संख्या में बीमार पड़ रहे हैं.अस्पतालों में बीमार लोगों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर में उत्तरी अंबाझरी रोड से दूर रामदासपेठ में तापमान 56 डिग्री दर्ज किया गया है.सोनेगांव में भी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के साथ एडब्ल्यूएस के साथ तापमान 56 डिग्री दर्ज किया गया है।

45 डिग्री से ऊपर तापमान में सूरज से बरसती आग

Read More:PM मोदी के आगे नहीं टिक सका कोई,75 दिनों में की 200 से ज्यादा रैलियां और रोड शो

उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग बेहाल

ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए लगाए गए कूलर

आपको बता दें कि,दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में इन दिनों तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है.दिल्ली में 45 डिग्री तापमान आम हो चुका है.दिल्ली के 3 मौसम केंद्रों मुंगेशपुर,नजफगढ़ और नरेला में मंगलवार को 50 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया था.उत्तर प्रदेश में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिली है राजधानी लखनऊ में बीते 3 दशकों का रिकॉर्ड गर्मी ने इस बार तोड़ दिया है.गर्मी की वजह से अब तक 3 लोगों की यहां हीट स्ट्रोक से मौत हो गई है आलम ये है कि,भीषण गर्मी में ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाने की जरुरत पड़ी है.लखनऊ में लगातार गर्मी बढ़ने से बिजली का अत्यधिक लोड बढ़ रहा है जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर फूंकने की नौबत आ रही है इससे निपटने के लिए जानकीपुरम पावर हाउस में ट्रांसफॉर्मरों में तापमान कंट्रोल करने के लिए बड़े-बड़े कूलर लगाए इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं।

Share This Article
Exit mobile version