जयपुर में टैक्सी ड्राइवर ने की विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

जयपुर में एक टैक्सी ड्राइवर ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी, बता दे कि होटल से लौटते वक्त एक टैक्सी ड्राइवर महिला का पीछा करने लगा। फिर पैदल जा रही इस महिला के गले में हाथ डालकर अश्लील हरकत करने लगा। घटना का वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक टैक्सी ड्राइवर ने पहले तो महिला का पीछा किया फिर उसके गले में हाथ डालकर अश्लील हरकत भी की। टैक्सी ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है। साथ ही मामले की जांच के लिए विधायकपुरी ताना पुलिस ने एक टीम गठित की है।आरोपी टैक्सी चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

महिला के परिचित ने शेयर किया वीडियो…


जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष ने वीडियो की जांच के लिए सिंधी कैंप पुलिस स्टेशन भेजा और स्थान की पहचान विधायकपुरी स्टेशन क्षेत्र के रूप में की गई। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि मामला वहां स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस आरोपी टैक्सी ड्राइवर की तलाश कर रही है, जो वीडियो में विदेशी महिला को छूता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने बताया कि जिस विदेशी पर्यटक को टैक्सी ड्राइवर के साथ चलते देखा जा रहा है, उससे अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि महिला और आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। यह वीडियो इस महिला के एक परिचित व्यक्ति ने शेयर किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Read more: पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी,UCC समेत कई विषयों पर हुई चर्चा…

महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने लिखा…

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा- अभी ये वीडियो देखने को मिला। इसमें शख्स को एक विदेशी पर्यटक को गलत तरीके से छूते हुए देखा जा सकता है। यह बहुत शर्मनाक है। कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस को टैग किया जा रहा है। इन घटनाओं से देश का नाम बदनाम हो रहा है। SHO (विद्याकपुरी) भरत सिंह राठौड़ ने कहा- शिकायत सामने आने के बाद जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी महिला से छेड़छाड़ का ये वीडियो 15-20 दिन पुराना है। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के लिए एक टीम बना दी गई है। वीडियो मोती लाल अटल रोड पर बनाया गया है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version