विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे तंजानिया, दोनों देशों की संयुक्त आयोग की होगी 10वीं बैठक….

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input- MAYURI

दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर तंजानिया की दो दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को जंजीबार पहुंचे….और इस यात्रा के दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और तंजानिया का दौरा कर रहे भारतीय नौसेना जहाज ‘त्रिशूल’ पर आयोजित स्वागत समारोह में भी शिरकत करेंगे……जयशंकर ने तंजानिया पहुंचने के बाद ट्वीट किया, “जंजीबार में आगमन. गर्मजोशी से स्वागत के लिए पर्यटन मंत्री सिमाई सईद को धन्यवाद. तंजानिया में अपने कार्यक्रम को लेकर उत्सुक हूं, जिससे हमारी ऐतिहासिक साझेदारी और गहरी होगी.”

Read More: Samsung ने लॉन्च की अपने अनपैक्ड इवेंट की तारीख…

विदेश मंत्री 5 और 6 जुलाई को जंजीबार की करेंगे यात्रा

बता दें…विदेश मंत्री 5 और 6 जुलाई को जंजीबार की यात्रा करेंगे,.. जहां वह भारत सरकार की मदद व कर्ज से बन रही जल आपूर्ति परियोजना की समीक्षा करेंगे… विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह तंजानिया यात्रा पर गए भारतीय नौसेना के जहाज त्रिशूल पर आयोजित एक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे….इसके बाद विदेश मंत्री 7 और 8 जुलाई तक तंजानिया के दार-ए-सलाम शहर की यात्रा करेंगे, जहां वह अपने समकक्ष के साथ भारत-तंजानिया संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे और कई कैबिनेट मंत्रियों समेत देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

यात्रा के दौरान, वह भारत के संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों से मिलेंगे और भारत-तंजानिया व्यापार बैठक की शुरुआत करेंगे। वह दार-ए-सलाम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे। भारत और तंजानिया के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। जयशंकर की तंजानिया यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।

Share This Article
Exit mobile version