गोरखपुर पुलिस की तारीफ करता नहीं थक रहा है विदेशी मेहमान,कहा- गोरखपुर पुलिस इज fantastic!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूं तो पुलिस अपने अड़ियल चाल चलन और सख्त रवैया के लिए जानी जाती है। लेकिन एक विदेशी मेहमान गोरखपुर की तारीख करते हुए दिखाई दे रहा है. दरअसल, क्रिस नाम का विदेशी नागरिक मूलतः यूके के लंदन देश का रहने वाला है. वह अपने आप को archaeologist बताता है और अपने रिसर्च के तहत वह इंडिया भी आया हुआ है। कुछ दिन पहले वो वाराणसी में था और मंगलवार को गोरखपुर आया हुआ था.

Read More: देश में भूखे मरते थे लोग,आतंकवादी बिरयानी खाते थे CM योगी ने सपा-बसपा कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार

कैमरा से भरा बैग गायब हो गया

यहां से वह नेपाल जाने वाला था तभी अचानक गोरखपुर में उसका कैमरा से भरा बैग गायब हो जाता है. कृषि की मां ने तो उसके बैग में उसके महंगे-महंगे कैमरे और सारी डाटा उपलब्ध थी जिसके गायब हो जाने से वह बहुत ज्यादा चिंतित था. इसके बाद वह मदद के लिए गोरखपुर के कैंट थाना पहुंचा. इसके बाद गोरखपुर पुलिस और कैंट थाना उसे विदेशी मेहमान की मदद के लिए सक्रिय हो गई और कल तीन से चार घंटे के भीतर सामानों से भरा हुआ उसका बैग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बरामद कर लेती है.

गोरखपुर पुलिस ने विदेशी मेहमान का सामान वापस किया

विदेशी नागरिक को उसका बैग सामान सहित वापस लौटने में गोरखपुर पुलिस को सफलता मिलती है. विदेशी नागरिक को बैग को पाकर बहुत खुशी होती है. विदेशी नागरिक फूलें नहीं समता है और उसके बाद वह गोरखपुर पुलिस की प्रशंसा करता है. साथ ही कहता है कि वह इंडिया से बहुत ही अच्छी यादें लेकर जा रहा है. हालांकि वह अपने रिसर्च के तहत दुनिया के सबसे प्राचीन शहर वाराणसी में गया हुआ था जिसके बाद वह गोरखपुर के रास्ते नेपाल की तरफ जा रहा था. तब उसके साथ यह घटना हुई लेकिन उसे या बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह उसे उसका बैग वापस मिल जाएगा लेकिन गोरखपुर पुलिस ने तीन से चार घंटे के भीतर उसके बैक को वापस कर दिया।

Read More: पीएम मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले बयान पर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने BJP को घेरा

Share This Article
Exit mobile version