UP उपचुनाव में जीत के लिए सपा ने नियुक्त किए प्रभारी अवधेश प्रसाद को सौंपी मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
up by election

UP By-elections 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी आज उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रमुख ने पूर्व विधायक और मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ ही नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद लाल बिहारी यादव को उपचुनाव के प्रभारी बनाया है।

Read More:NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास फिर से टॉप पर, जानें टॉप रैंकिंग संस्थानों की पूरी सूची…

6 सीटों के लिए चुनाव प्रभारी किए नियुक्त

आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है जिसने अकेले 37 सीटें जीतकर सत्ताधारी बीजेपी को भी चौंका दिया.यूपी की 80 में 37 सीटों पर सपा ने जीत हासिल की जिसमें से अयोध्या सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की है।वहीं यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के मूड में दिखाई दे रही समाजवादी पार्टी ने आज 6 सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी को नियुक्त कर दिया है।

किसे कहा की मिली कमान ?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की मझवां सीट पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी सांसद वीरेंद्र सिंह को दी है.इसके अलावा मैनपुरी की करहली विधानसभा सीट पर जहां से खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधायक रहे जो इस बार कन्नौज सीट से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं.उन्होंने करहल सीट की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को दी है।प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीतना सपा के लिए बड़ी चुनौती है यहां पर सपा प्रमुख ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को चुनाव जिताने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.कानपुर नगर की सीसामऊ सीट के लिए सपा ने राजेंद्र कुमार को प्रभारी नियुक्त किया है।

Read More:UP Politics: NDA की सहयोगी SBSP का बदला नाम,प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों में भी किया बदलाव

बीजेपी ने इन मंत्रियों को बनाया प्रभारी

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा से पहले उपचुनाव की तैयारी के लिए मंत्रियों की एक टीम गठित की थी जिनको सभी सीटों पर जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

  • मीरापुर सीट: कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर व के पी मलिक को प्रभारी बनाया गया है.
  • कुंदरकी सीट: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी 
  • गाजियाबाद सीट: कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री बृजेश सिंह और कपिलदेव 
  • खैर सीट (sc): कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और राज्यमंत्री संदीप सिंह
  • करहल सीट: जयवीर सिंह, राज्यमंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह
  • शीशामऊ सीट: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल
  • फूलपुर सीट: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह
  • मिल्की पुर(sc): कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, प्रभारी राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सत्तीश शर्मा
  • कटेहरी सीट: स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र
  • मंझवा सीट: अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविन्द्र जासवाल और रामकेश निषाद

Read More:Himachal Pradesh में बारिश के बाद बाढ़ का तांडव,डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

Share This Article
Exit mobile version