Bengal विधानसभा में TMC-BJP में पहली बार दिखी जुगलबंदी,दोनों की सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
mamata banerjee

West Bengal: पश्चिम बंगाल (Bengal) विधानसभा में एक-दूसरे के धुर विरोधी भाजपा और टीएमसी का एक प्रस्ताव पर आज समर्थन देखने को मिला.सोमवार को विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी की मौजूदगी में एक अहम प्रस्ताव पास हुआ जिस पर बीजेपी और टीएमसी दोनों दलों ने अपना समर्थन जताया.विधानसभा में ऐसा पहली बार देखा गया जब राज्य विधानसभा में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी किसी मुद्दे पर एकसाथ दिखे.विधानसभा में टीएमसी ने सदन में बंगाल को बांटने के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया इसको लेकर दोनों पार्टियों ने अपनी सहमति जताई और सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कराया।

Read More: Haryana सरकार का बड़ा दांव.. सभी फसलों की MSP पर खरीद की मंजूरी

विधानसभा में TMC-BJP ने सदन में दिखाई सहमति

विधानसभा में TMC-BJP ने सदन में दिखाई सहमति

विधानसभा में पश्चिम बंगाल (Bengal) को बांटने के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,हम सहयोग से चलने वाले संघवाद पर भरोसा रखते हैं और राज्य को बांटने वाली कोशिशों के खिलाफ हैं.भाजपा ने विधानसभा में कहा कि,वो राज्य के बंटवारे के विचार के खिलाफ है.दरअसल,ये प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी सुकांत मजूमदार की ओर से उत्तरी बंगाल के विकास परियोजनाओं के बेहतरी और वित्त पोषण के लिए इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रालय के तहत लाने का प्रस्ताव लाया था.हालांकि इसके बाद सुकांत मजूमदार ने सफाई दी कि,उनका ये प्रस्ताव राज्य को बंटवारे को लेकर नहीं था उनका प्रस्ताव धन आवंटन को लेकर था।

Read More: Bangladesh में हिंसा की आग पर Mamata Banerjee ने मोदी सरकार को लेकर कही बड़ी बात,AAP सांसद ने कहा तानाशाही…

आपसी सहमति से पास हुआ प्रस्ताव

आपसी सहमति से पास हुआ प्रस्ताव

सुकांत मजूमदार की इस मांग पर खुद बीजेपी के नेता भी साथ नहीं आए इसका असर विधानसभा में देखने को मिला और टीएमसी-बीजेपी दोनों इस मुद्दे पर साथ आए.बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा,वो राज्य के बंटवारे के विचार के खिलाफ हैं.उन्होंने कहा,हम संयुक्त पश्चिम बंगाल का संपूर्ण विकास चाहते हैं पश्चिम बंगाल को बांटने की हम किसी भी कोशिश का विरोध करते हैं।

Read More: Haryana में क्रिकेट शौकीनों के लिए अच्छी खबर !मेवात क्रिकेट एसोसिएशन को जल्द मिलने जा रही मान्यता

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

भाजपा और टीएमसी की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास होने पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा,राज्य सरकार ने किसी की कोई भी मांग को ठुकराया नहीं है और बंगाल का बकाया रोकने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.ममता बनर्जी ने कहा,हम विभाजन नहीं चाहते हम एकता चाहते हैं.बंगाल ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है….बंगाल की संस्कृति और विरासत महत्वपूर्ण है।

Read More: Paris Olympics 2024: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम की ऐतिहासिक जीत,क्वार्टर फाइनल में पहली बार प्रवेश

Share This Article
Exit mobile version