‘मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, वन लाइफ वन मिशन और वो है मेरी भारत माता’ बोले नरेंन्द्र मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

NDA Parliamentary Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है. प्रधानमंत्री पद के नाम की तस्वीर साफ हो चुकी है. नरेंन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए संसदीय दलों की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी का एनडीए के सभी दलों के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान एनडीए में शामिल सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना और उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है.

Read More: Kangana Ranaut के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सितारे,फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताई कड़ी आपत्ति

राजनाथ सिंह ने नरेंन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया

बैठक में राजनाथ सिंह ने नरेंन्द्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया. जिसे अमित शाह, नितिन गडकरी, चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने सपोर्ट किया. बिहार के सीएम और जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी के नाम का सपोर्ट किया. एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं के संबोधन के बाद नरेंन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में मौजूद सभी नेताओं का अभिवादन किया और अपने संबोधन में कहा कि, “मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं… जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं…मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।”

‘हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा’

इसी कड़ी में आगे नरेंद्र मोदी ने कहा, हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है, ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है..हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है.

Read More: अयोध्या में BJP की हार के बाद हर ओर चर्चा…BJP नेता ने कहा-भावनात्मक दृष्टिकोण से चुभने वाली है हार

‘इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने जिस प्रकार से बहुमत देकर सरकार चलाने का सौभाग्य दिया है कि ये हम सबका दायित्व है कि हम सर्वमत निरंतर प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. NDA को करीब 3 दशक हो गए हैं….ये 3 दशक की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है… हम गर्व से कह सकते हैं कि इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं और गठबंधन चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है.

‘ईवीएम को लेकर नरेंन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है. हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है.  4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए.  मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है.

चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी आशाओं और इच्छाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा…मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, वन लाइफ वन मिशन है और वो है मेरी भारत माता। यह मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना..

Read More: शपथ ग्रहण से पहले NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी,सभी प्रमुखों ने जताई सहमति

Share This Article
Exit mobile version