ठंड के बीच कोहरे का कहर,यूपी में दो बड़े सड़क हादसे

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Road Accidents: देश में बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा खतरा वाहन चालकों को होता है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी, पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से सड़कों पर धुंध छाई हुई है और कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण यूपी में एक बड़ी घटना हो गई।

read more: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से विपक्ष क्यों बना रहा दूरी?

भीषण हादसा में एक की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे का बहुत ही भयावह कहर दिखा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया है। घने कोहरे के बीच एक के बाद एक 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार सहित 6 वाहन भिड़ गए। ये वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते गए। इस भीषण हादसे में एक की मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए है, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है।

घने कोहरे का कहर

घना कोहरा होने के कारण यूपी के कई शहरों में देखने को मिल रहा है। एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई, वहीं लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा. इनमें से 6 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

read more: प्रभु श्रीराम के प्रति भिखारियों ने दिखाई अपनी आस्था,मंदिर निर्माण में किया लाखों का दान

Share This Article
Exit mobile version