Rajasthan में बाढ़ का कहर जारी! अब तक 23 की मौत, रील बनाने के चक्कर में गई 7 युवकों की जान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rajasthan Cyclone

Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कई दिनों से हो रही भीषण बारिश के चलते हालात तेजी से बेकाबू होते जा रहे हैं। मूसलाधार बारिश के चलते राज्य के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। भीषण बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अब भी लापता हैं। मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बाढ़ और बारिश की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राजस्थान के 6 जिलों जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं।

Read more: Free Bus Service: रक्षाबंधन पर CM योगी का बहनों को तोहफा, महिलाओं के लिए किया निःशुल्क यात्रा का ऐलान

बारिश में रील बनाने के चक्कर में गई जान

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आने से लगभग 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं। बीते रविवार को जयपुर के पास कनौता बांध पर 5 युवक बारिश के बीच रील बना रहे थे। जिसके बाद बीच पैर फिसलने से पांचो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। तेज बहाव में बहे युवकों की खोजबीन के लिए प्रशासन की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। करौली के पांचना बांध के 6 गेटों को खोल दिया गया है, जिससे भरतपुर में बाण गंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया।

नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ में 7 युवक बह गए। मिली जानकारी के मुताबिक सातों युवक श्रीनगर गांव के रहने वाले थे। युवकों की आयु लगभग 14 से 22 साल के बीच बताई जा रही है….बताया जा रहा है कि, युवक रील बनाने नदी पर गए थे और अचानक नदी का जल स्तर बढ़ा और सभी हादसे का शिकार हो गए।

Read more: UP News: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा, आदेशों की अनदेखी पर जताई नाराजगी

बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है मौसम विभाग के निदेशक ने बारिश को लेकर लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण बारिश हो रही है और अगले 5 दिनों तक ऐसे ही बारिश होने के अनुमान है। राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं।

Read more: Ghaziabad: बांग्लादेशी बताकर झुग्गीवासियों की पिटाई करने वाले हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पर योगी सरकार का कड़ा एक्शन

Share This Article
Exit mobile version