Dubai Airport Flooded : सोशल मीडिया पर इस समय दुबई में हुई भारी बारिश के बाद कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो दुबई के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलने के लिए काफी हैं.इन वीडियो को देखकर कुछ लोग दुबई को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं कोई कह रहा है कि,यूएई ने ऑर्टिफिशियल बारिश तो कराई लेकिन सड़क पर नालियां बनाना भूल गया.वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा दुबई की बारिश को देखकर मेरे मन में मुंबई के बीएमसी प्रबंधन के प्रति सम्मान बढ़ गया।
Read more : असम के बाद त्रिपुरा पहुंचे पीएम मोदी, BJP उम्मीदवार के लिए जनता से मांगे वोट..
दुबई में भारी बारिश का तांडव
आपको बता दें कि,दुबई में भारी बारिश ने इस कदर तांडव मचाया है कि,आपको यहां तरफ पानी ही पानी दिखाई देगा.जो दुबई अपने रेगिस्तान के लिए जाना जाता है वहां बीते दो दिनों से सड़क हो या शॉपिंग मॉल हर जगह सिर्फ पानी दिखाई दे रहा है.सड़कों और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी में डूब रही हैं,सड़कें पूरी तरह से तालाब बन चुके हैं.हालात ये हैं कि,दुबई एयरपोर्ट भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है।
Read more : PM मोदी ने ऐसे देखा रामलला का सूर्य तिलक, कहा-” हर किसी के लिए परम आनंद का पल है”
पुलिस ने लोगों के लिए जारी की एडवायजरी
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार की सुबह दुबई,अबू धाबी और शारजाह सहित दुबई के कई प्रसिद्ध शहरों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की थी.दुबई पुलिस ने अचानक आई इस तरह की भीषण बाढ़ के कारण शहर की कुछ सड़कों पर लोगों को जाने से बचने के लिए एडवायजरी भी जारी की है.इस बीच क्षेत्र के अन्य देशों में भी भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ देखी गई.पड़ोसी देश ओमान में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है।
Read more : GT vs DC के बीच जोरदार टक्कर,यहां देखे किस टीम का पलड़ा भारी?
कृत्रिम बारिश की कोशिश में फट गया बादल!
दुबई में पहली बार हुई इस तरह की मूसलाधार बारिश को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि,सोमवार और मंगलवार को यहां क्लाउड सीडिंग के लिए विमान उड़ाए गए थे.क्लाउड सीडिंग वो तकनीक है जिसकी मदद से कृत्रिम बारिश कराई जाती है लेकिन दुबई में ये तकनीक उस समय फेल हो गई जब कृत्रिम बारिश की कोशिश में पूरा बादल ही फट गया.लोगों का कहना है कि,पहली बार दुबई में केवल दो दिनों में इतनी बारिश हुई है जितनी यहां डेढ़ साल में हुआ करती थी।