लोनावाला हिल स्टेशन के निकट झरने में डूबे पांच लोग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
लोनावाला हिल स्टेशन के निकट झरने में डूबे पांच लोग

Lonavala: लोनावाला हिल स्टेशन के निकट एक झरने में एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए और डूब गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. लोनावाला पुलिस स्टेशन के प्रभारी मयूर अग्नवे ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई, जब बच्चे और कुछ अन्य लोग भुशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने का आनंद लेने गए थे.

Read More: Akhilesh Yadav ने भाजपा पर लगाया आरक्षण के साथ खिलवाड़ करने का आरोप

पुलिस की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंची

पुलिस की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंची

मिली जानकारी के अनुसार, घटना की शिकार महिला की उम्र करीब 40 वर्ष और बच्चों की उम्र 4 से 8 वर्ष के बीच है. ये सभी पुणे के सैय्यद नगर के निवासी थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे झरने के तल पर काई लगे पत्थरों पर फिसलकर पानी के वेग में बह गए होंगे और डूब गए होंगे. अग्नवे ने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिस की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

Read More: ममता ने दिया प्रस्ताव! अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद बनेंगे डिप्टी स्पीकर?

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुणे देहात के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना अपराह्न करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश एवं बचाव दलों को मौके पर भेजा गया. देशमुख ने कहा, “हमने 40 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय लड़की के शव बरामद किए हैं. घटना में छह वर्षीय दो लड़कियां और चार वर्षीय एक लड़का लापता हैं. ऐसा लगता है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं और भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय में डूब गए.”

स्थानीय लोगों ने क्या कहा ?

बताते चले कि स्थानीय लोगों ने कहा कि वे झरने के तल पर काई लगे पत्थरों पर फिसलकर पानी की तेज में बहाव में बह गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ दो लोगों की तलाश कर रही है. भुशी बांध एक मशहूर पर्यटक आकर्षण है. मानसून के मौसम में देश भर से लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं.

Read More: जमीन के खेल में कौन जाएगा जेल में?तालाब को पाटने का किया जा रहा प्रयास..

Share This Article
Exit mobile version