Lucknow University में कर्मी समेत पांच ने फांसी लगाकर दी जान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम

  • बीमारी के चलते दो माह से कार्यालय भी नहीं जा रहा था कर्मचारी

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगौर लाइब्रेरी कर्मी अरविंद सिंह (45) ने गोमतीनगर स्थित घर में फांसी लगा कर जान दे दी। शव फंदे से लटकता देख परिवार वालों के होश उड़ गए। बीमारी के चलते वह दो माह से छुट्टी पर थे। इसके अलावा ठाकुरगंज में 10 वीं के छात्र, पारा में डेयरी संचालक, कबाड़ी व अमीनाबाद में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Read more: 20 व 21 को Lucknow में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

अरविंद सिंह LU के टैगोर लाइब्रेरी में कार्यरत

गोमतीनगर के विनयखंड निवासी अरविंद सिंह लखनऊ विश्वविद्यायल के टैगोर लाइब्रेरी में कार्यरत थे। भाई मनीष के मुताबिक अरविंद काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते अरविंद दो माह से कार्यालय भी नहीं जा रहे थे। वह नशे के आदी थे। बुधवार रात को परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार सुबह अरविंद की पत्नी पूनम उन्हें जगाने गई तो वह कमरे में नहीं थे। परिवार वाले खोजते हुए उन्हें कमरे में गए तो वह किचन में लगे पंखे के कुंडे से तार के फंदे के सहारे लटके हुए थे।

जितेन्द्र यादव डेयरी चलाते

वहीं पारा में बुधवार रात डेयरी संचालक जितेन्द्र यादव (35) ने अपनी दुकान के पीछे पेड़ से फंदे के सहारे फांसी लगा ली। पारा के डिप्टीखेड़ा अहिरन टोला निवासी जितेन्द्र यादव मोहान रोड पर यादव डेयरी के नाम से दुकान चलाते थे। भाई जितेन्द्र के मुताबिक बुधवार रात में कर्मचारी दुकान बंद कर रहे थे। इस बीच जितेन्द्र लघुशंका के लिए चले गए। काफी देर तक लौटक कर न आने पर कर्मचारी दुकान के पीछे देखने गए तो जितेन्द्र पेड़ से रस्सी के फंदे के सहारे लटके हुए थे। इंस्पेक्टर पारा बृजेश वर्मा के मुताबिक शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है।

मंजू निजी कंपनी में नौकरी करती थी

अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी मंजू गौतम (22) एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। बुधवार रात मंजू से कमरे में पंखे के कुंडे से चादर के फंदे के सहारे फांसी लगा ली। वह अविवाहित थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। साथ ही मूलरूप से असम निवासी एकद्दस अली (26) पारा के देवपुर में झुग्गी-झोपड़ी में रहकर कबाड़ का काम करते थे। गुरुवार सुबह एकट्स झोपड़ी में लगी बल्ली के सहारे फांसी लगा ली। ठाकुरगंज में 10 वीं के छात्र हिमांशु गौतम (18) ने फांंसी लगा ली। 22 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा शुरू होनी थी। पिता की डांट से नाराज होकर फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है। ठाकुरगंज के शिवाजीपुर निवासी मजदूर राजेंद्र गौतम का बेटा हिमांशु गौतम कैंपवेल रोड स्थित इरम इंटर कॉलेज में 10 वीं का छात्र था। बुधवार को हिमांशु घर पर अकेले था।

आवाज लगाने के बाद भी नही आया जवाब

राजेन्द्र के मुताबिक छोटे बेटे मंजेश और राघवेन्द्र दोपहर दो बाल कटवा कर घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई अवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। कुछ ही देर में वह भी घर पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो हिमांशु का शव छत में लगे कुंडे से दुपट्टे के फंदेे के सहारे लटका हुआ था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक पिता शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजेन्द्र ने किसी बात को लेकर हिमांशु को डांटा था जिससे नाराज होंकर हिमांशु ने फांसी लगाई है।

read more: UP Police भर्ती परीक्षा से पहले कई केंद्रों के पते में हुआ बदलाव,Exam देने जाने से पहले देख ले लिस्ट

Share This Article
Exit mobile version