US Administration: अमेरिका में नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे लेकिन उससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट के गठन की तैयारी तेज कर दी है डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट में किसको क्या जिम्मेदारी मिलेगी इसको लेकर उनकी ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है 20 जनवरी को जब दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे इसके साथ ही उनकी नई कैबिनेट का भी गठन होगा।
डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट में एलन मस्क को मिली अहम जिम्मेदारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी कैबिनेट में दुनिया के सबसे रईस शख्सियत एलन मस्क को अहम जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान हर मोर्चे पर खुलकर ट्रंप का समर्थन किया इसके अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी को भी ट्रंप कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी भी ट्रंप कैबिनेट में शामिल
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक्स पर लिखा है मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि,ग्रेट एलन मस्क अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की अगुवाई करेंगे जो सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए जरुरी है दोनों बेहतरीन शख्स मिलकर मेरी सरकार में ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने से लेकर फिजूल खर्च में कटौती करने,गैर जरुरी नियमों को समाप्त करने और संघीय एजेंसियों के रिस्ट्रक्चर पर काम करेंगे।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,यह संभवत: हमारे समय का द मैनहट्टन प्रोजक्ट बन सकता है रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE के उद्देश्यों को पूरा करने का सपना देखा है।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में भी कर चुके दावेदारी
आपको बता दें कि,अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कैबिनेट में शामिल किए जाने को लेकर एलन मस्क ने एक्स पर बताया डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी इससे सरकारी पैसों की बर्बादी करने वाले लोगों को सीधा मैसेज जाएगा।वहीं एलन मस्क की इस पोस्ट पर विवेक रामास्वामी ने पोस्ट करते हुए लिखा…एलन मस्क हमें इसे हल्के में नहीं लेंगे बल्कि गंभीरता से काम करेंगे।
भारतीय मूल के करोड़पति उद्यमी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) का जन्म सिनसिनाटी में भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर पर हुआ था जो केरल से आकर संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गए थे उनके पिता वी.गणपति रामास्वामी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट से ग्रेजुएट किया था जबकि उनकी मां गीता रामास्वामी ने मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट किया था।
Read More: ‘मेरे मित्र को ऐतिहासिक जीत पर….’ PM मोदी ने अपने खास दोस्त Donald Trump को कुछ इस अंदाज में दी बधाई