विधानसभा चुनाव: पहले चरण की हुई वोटिंग, फूटा कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आने वाली 17 तारीख को दूसरे चरण का चुनाव होना है। लेकिन चुनाव से पहले भाजपा के सबसे दिगग्ज नेता चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं। आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जनता को संबोधित करने पहुंचे।

read more: सीएम धामी उत्तरकाशी भूमि धंसाव का निरीक्षण करने पहुंचे

भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा

पीएम मोदी ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राज्य के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़वासियों को बधाई हो क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई, उसने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है। आज पूरा छत्तीसगढ़ एक स्वर में कह रहा है- बीजेपी वापस आ गई है।

छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया

सात ही उन्होंने कहा कि ,छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही इसे सुधारेगी। ये सिर्फ नारा नहीं है, ये हमारी निष्ठा है, हमारा आपसे पवित्र रिश्ता है।

जिसके बाद जनतो को संबोदित करते हुए उन्होंने भूपेश बघेल पर तंज कसा और कहा, 7वीं और 17वीं मिलकर कांग्रेस की 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले ‘कक्का’ की सत्ता से विदाई सुनिश्चित कर रही है। पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है।

छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आगे कहा, यहां कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है। जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार हारेगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है।

जनता को याद दिलाते हुए कहा

आने वाले विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर उन्होंने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार का शपथ समारोह होगा। मैं आपको भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देता हूं। मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहूंगा कि आपका परिश्रम ही पार्टी की मजबूती के आधार है। आपको इसी तरह जुटे रहना है।

Share This Article
Exit mobile version