‘मैं पहले बिहारी हूं, बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी’विदेशी कहने वालों पर भड़की रोहिणी आचार्य

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के पहले पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीत बिहार की सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विदेशी बताया था. सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू यादव ने अपनी बेटी को सिंगापुर से लाकर सारण से टिकट दे दिया है.

Read More: मुर्शिदाबाद में Ram Navami शोभायात्रा के दौरान हिंसा!भक्तों से झड़प..छतों से फेंके पत्थर,BJP ने ममता सरकार को घेरा

BJP नेता के आरोपों का रोहिणी ने दिया जवाब

भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से लगाए गए आरोपों का अब रोहिणी आचार्य ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वो बिहारी हैं और बिहारी बहू हैं. अब वो छपरा की बेटी भी हैं. छपरा शहर में आरजेडी जिला कार्यालय पर आयोजित महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में रोहिणी आचार्य ने कहा कि लोगों को शर्म नहीं आती है जो मुझे विदेशी कहते हैं. मैं पहले बिहारी हूं, बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी हूं. यहां के लोग मेरे भाई बहन और माता पिता हैं.

पिता को किडनी देने का किया जिक्र

रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को किडनी देने का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी किडनी देकर एक बेटी का फर्ज भी निभाया है. मैं अपना सर्वस्व न्यौछावर करने आप लोगों के बीच आई हूं. मैं आप लोगों की ताकत बनने आई हूं. आप लोग अपनी इस बेटी पर भरोसा कीजिए. ये बेटी उदाहरण होगी. सारण उदाहरण होगा. आप लोगों को गर्व होगा कि बेटी सांसद हो तो रोहिणी आचार्य जैसी. मैं महिलाओं को स्मार्ट बनाना चाहती हूं. जब महिला स्मार्ट होगी तो गांव स्मार्ट होगा, गांव स्मार्ट होगा तो शहर भी स्मार्ट होगा. रोहिणी आज पहली बार किसी सार्वजनिक मंच से अपना भाषण दे रही थी.

राजीव प्रताप रूडी ने भी लगाए थे लालू परिवार पर आरोप

बताते चले कि इससे पहले सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू परिवार पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि आरजेडी में सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया जाता है. उनके पास कोई कार्यकर्ता ही नहीं है, जिसे टिकट दिया जा सके. रूडी ने भी रोहिणी का नाम लिए बिना कहा था कि मैं तो लगातार क्षेत्र से ही चुनाव लड़ता रहा हूं. हारा भी हूं, जीता भी हूं. हारने और जीतने के बाद भी मेरा पता यही अमनौर रहता है. लेकिन, मेरे प्रतिद्वंद्वी का पता क्या है?

Read More: श्रद्धालुओं की जीप खाई में पलटी,एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Share This Article
Exit mobile version