Firozabad Blast: फिरोजाबाद की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, 5 की मौत और दर्जनों घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Firozabad Blast

Firozabad Blast: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के नौसेरा गांव में सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ। इस खौफनाक हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के करीब एक दर्जन मकान मलबे में तब्दील हो गए। घटना के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। आईजी आगरा भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों और मृतकों की सही संख्या का अभी तक कोई पुख्ता आकलन नहीं हो सका है।

Read more: UP में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं!,..CM योगी ने समीक्षा बैठक में पुलिस को दिए खास निर्देश

10 लोगों को मलबे से निकाला गया, 5 की मौत

रेस्क्यू अभियान चलाकर अब तक 10 लोगों को मलबे से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्यवश, इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में मीरा देवी (52), गौतम (16), अमन (26), 3 साल की बच्ची इच्छा और उसका तीन माह का भाई अभिनव शामिल हैं। घटना में कई मकान धराशायी हो गए हैं। जिनके घर तबाह हुए हैं, उनमें विनोद, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेंद्र, और संतोष के नाम सामने आए हैं।

Read more: Delhi CM के इस्तीफे पर मनोज तिवारी का तीखा हमला, कहा-‘मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर नहीं देखा’

5-6 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज, दहशत में लोग

पटाखा गोदाम में हुआ धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज 5 से 6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। नौसेरा गांव के लगभग 50 मकानों में दरारें आ गईं, जिनमें से कुछ ढह भी गए। धमाके की तीव्रता को देखकर लोग दहशत में घर छोड़कर बाहर भागने लगे। स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए बताया कि यह गोदाम यहां अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। गोदाम के संचालन के लिए परमिशन किसी और स्थान की ली गई थी, लेकिन इसे यहां पर चलाया जा रहा था।

Read more: Jammu में विपक्ष पर बरसे अमित शाह बोले, “आतंकवाद को फिर से स्थापित करना चाह रही Congress-NC”

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे, प्रशासन पर उठे सवाल

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों की तहकीकात के आदेश दिए हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब फिरोजाबाद में इस तरह का हादसा हुआ है। दिवाली से पहले होने वाली ऐसी घटनाएं यहां आम हो गई हैं। पूर्व में भी दो बार इस तरह के विस्फोट हो चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी इन हादसों की प्रमुख वजह बनती रही है।

Read more: Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! “हिंदू समाज है देश का कर्ता-धर्ता, हिंदू होना मतलब उदारता और सद्भावना”

अवैध पटाखा व्यापार पर कार्रवाई की मांग

नौसेरा गांव में हुए इस दर्दनाक हादसे ने फिर से प्रशासन की नाकामी को उजागर कर दिया है। अवैध रूप से चल रहे पटाखा गोदामों पर रोक लगाने के लिए समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। स्थानीय लोग अब प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी? दिवाली के पहले अवैध पटाखा व्यापार पर कार्रवाई की मांग अब जोर पकड़ रही है। इस हादसे के बाद प्रशासन को चेतने की जरूरत है। अवैध पटाखा व्यापार और गोदामों पर सख्त निगरानी न होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार होती रही हैं। जरूरत है कि प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

Read more; Lulu Mall में हुई चोरी की घटना, कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से शातिर महिलाओं ने पार किया सोने का कंगन

Share This Article
Exit mobile version