Firozabad Accident: शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक टूरिस्ट बस खड़े डंपर में जा घुसी, इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है. वहीं, लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय (District Joint Hospital) में भर्ती कराया गया है. ये घटना उस समय हुई जब मथुरा में एक बच्चे का मुंडन संस्कार करवा कर परिवार के लोग लखनऊ लौट रहे थे. हादसे में बच्चे के पिता की भी जान चली गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय बस का चालक नशे में था, जिससे यह दुखद हादसा हुआ.
हादसे की आवाज सुनकर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण
बताते चले कि, यह हादसा रात करीब 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र (Nasirpur police station) के माइल स्टोन 49 पर हुआ, जब बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) लखनऊ की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश यात्री सोते हुए ही झटके से जाग गए. आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनकर मदद के लिए मौके पर पहुंचना शुरू किया. घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम को बचाव कार्य में कठिनाई हुई, लेकिन उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मृतकों और घायलों की पहचान
देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में हुई. मृतक संदीप के बेटे का ही मुंडन कराने के लिए सभी मथुरा आए थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बस के चालक ने शराब का सेवन कर रखा था और बस एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर से जा टकराई। फिलहाल, चालक रवि सैनी घायल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धार्मिक यात्रा पर निकले सिल्वासा के परिवार की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त
दूसरे मामले में, सिल्वासा (Silvassa) (दादर नगर हवेली) के कांति भाई अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकले थे. यात्रा के दौरान उनकी ट्रैवलर बस भी नसीरपुर के पास खड़े कंटेनर में टकरा गई. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय परसा पटेल और 13 वर्षीय युग समेत कई लोगों की जान चली गई. कई घायलों को ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से बाहर निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल रीनल, उनके पति विराट और अन्य को इलाज के लिए सैफई पीजीआई और आगरा रेफर किया गया.
पचोखरा क्षेत्र में रोडवेज बस से हादसा
थाना पचोखरा (Pachokhara) क्षेत्र में एटा रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और पीछे से आई रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पचोखरा पुलिस ने घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर भेजा. बताया जा रहा है कि सभी लोग दावत से लौट रहे थे. इन घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की अहमियत को रेखांकित किया है.