आसमान से बरस रही आग..UP में गर्मी का कहर,33 की मौत, बिहार में 128 साल का टूटा रिकॉर्ड

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप

Weather Update: गर्मी का शिकार उत्तर भारत और दिल्ली में लगातार देखने को मिल रहा है. यहां पर तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. कई इलाकों में तापमान अब 50 डिग्री के पास पहुंच गया है. यूपी में इस गर्मी ने अब तक 33 लोगों की जान ले ली है. डॉक्टरों ने सभी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से मना किया है, लेकिन घर चलाने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया है.

Read More: आज मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, जानिए कुर्बानी के पीछे की वजह

यूपी के मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली इस समय भीषण गर्मी की दोहरी मार झेल रहे है. जून महीने से शुरू होते ही उत्तर भारत में लोगों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सूरज की तेज धुप और रिकॉर्ड तोड़ने वाले तापमान से नहीं सिर्फ़ रिकॉर्ड तोड़ने की, बल्कि जान पर भी खतरा बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य, इस गर्मी का सबसे बड़ा पीड़ित है, जहां कानपुर और बुंदेलखंड में ही शनिवार को 20 लोगों की मौत हुई है. यहां कानपुर में 46.3 डिग्री, हमीरपुर में 46.2 डिग्री, झांसी में 46.1 डिग्री, वाराणसी में 46 डिग्री, प्रयागराज में 46 डिग्री, और आगरा में 45.5 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है.

पटना में लू का कहर

बिहार में इस साल ऐतिहासिक रूप से गर्मी का शिकार हो रहा है, जो 128 साल के मौसमी इतिहास में सबसे ज्यादा है. पटना में लू की भयानक प्रकृति ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, और सुबह 10 बजे ही सड़कों पर अनकहा कर्फ्यू लग जाता है. इस दौरान, दिल्ली भी अपने गर्मी के तूफ़ान से जूझ रही है. वहां पानी की किल्लत भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. लोगों को कई-कई किलोमीटर दूर जाकर पानी खोजना पड़ रहा है, और फिर भी वे सफलतापूर्वक पानी नहीं पा रहे हैं.

Read More: आज का राशिफल: 17 June-2024 ,aaj-ka-rashifal- 17-06-2024

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसस ?

दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भीषण गर्मी और हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली को इस तिव्र गर्मी से मॉनसून ही बचा सकता है, लेकिन 30 जून से पहले उसके आने के कोई आसार नहीं है.

कब तक मानसून की उम्मीद ?

IMD वैज्ञानिक ने बताया कि दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून की उम्मीद है. मॉनसून इस बार साउथ से नॉर्थ की ओर नहीं जा रहा है, वरन् साउथ गुजरात से होकर नॉर्थ वेस्ट गुजरात, साउथ ओडिशा, विजयनगर के माध्यम से बंगाल के खाड़ी और इस्लामपुर की ओर बढ़ रहा है. वह उम्मीद कर रही हैं कि अगले 4-5 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, बिहार, और झारखंड के कुछ इलाकों में मॉनसून की स्थिति उत्पन्न होगी.

Read More: EVM पर छिड़ी बहस,राहुल गांधी से अखिलेश यादव तक हुए हमलावर,उठाए तरह-तरह के सवाल..

Etah : पशुओं के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष ||
Share This Article
Exit mobile version