ढाका में आग से हड़कंप, 43 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

Mona Jha
By Mona Jha

Bangladesh Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ढाका में आग का तांडव देखने को मिला है। जिसमें 6 मंजिला शॉपिंग मॉल में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। छह मंजिला शॉपिंग मॉल में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

Read more : आश्रम पद्धति विद्यालय में पंखे से लटकता मिला छात्र का शव,पुलिस जांच में जुटी

43 लोगों की हुई मौत जबकि 22 लोगों

वहीं स्वास्थ्य मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि -” ढाका के डाउनटाउन इलाके में गुरुवार रात आग लगी, दमकलकर्मियों ने जिंदा बचे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, इस घटना में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके बाद उन्होनें आगे बताया कि- ” मॉल के भीतर से दमकलकर्मियों ने जली हुई लाशों को बाहर निकाला है, महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 10 लोगों को ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें भी मृत घोषित कर दिया, आग लगने की ये घटना बेली रोड इलाके के शॉपिंग मॉल में सामने आई, जहां कई सारे रेस्तरां हैं।”

Read more : होली से पहले झटका ,LPG Cylinder हुआ महंगा,इतने बढ़े दाम

दमकलकर्मियों ने बताया..

बता दें कि इस घटना के बारें में दमकलकर्मियों ने कहा कि-” शॉपिंग मॉल की पहली मंजिल पर मौजूद एक फेमस रेस्तरां से आग लगने की शुरुआत हुई, इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, आग इस वजह से भी तेजी से फैली, क्योंकि कई रेस्तरां में गैस सिलिंडर मौजूद थे, आग लगने की वजह से कई सारे लोग इमारत के भीतर ही फंस गए, अभी तक आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है, दमकल विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो शॉपिंग मॉल में आग लगने के कारणों का पता लगाने वाली है।’

Read more : आश्रम पद्धति विद्यालय में पंखे से लटकता मिला छात्र का शव,पुलिस जांच में जुटी

जान बचाने के लिए इमारत से कूदे लोग

बताया जा रहा है कि ‘कच्ची भाई’ नाम के एक रेस्तरां में रात 9.45 बजे लगी और इसे 12.30 बजे रात को जाकर बुझाया गया, इस दौरान दर्जनों लोगों की मौत हो गई, कुछ लोगों ने आग की चपेट में आने या घुटन होने की वजह से इमारत से कूदना सही समझा, लेकिन नीचे गिरकर उनकी भी मौत हुई है, इस घटना के ढेरों वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को रोते बिलखते हुए देखा जा सकता है।

Share This Article
Exit mobile version