शार्ट सक्रिट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने घर में फंसे लोगों को निकाला बाहर

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • शार्ट सक्रिट

लखनऊ। संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। रायबरेली रोड़ स्थित आकाश अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में शुक्रवार देर रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। सो रहे घर वालों को धुंआ भरने पर दम घुटने पर आग की जानकारी हुई। चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने करीब 50 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं घर में मौजूद चारों लोगों को सीढ़ी से बाहर निकला। सिलेंडर समय से घर से बाहर निकाल लेने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर बुझाई आगः

शुक्रवार देर रात दो बजे रायबरेली रोड वृंदावन योजना सेक्टर छह स्थित आकाश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर D/02/204 में फायर विभाग को आग की सूचना मिली। इस पर फायर स्टेशन पीजीआई के एफएसओ रामचंद्र बडगूजर फायर दो गाडियों के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
साथ ही आग को देखते हुए फायर स्टेशन आलमबाग और हजरतगंज से फायर टेंडर और हाइड्रोलिक प्लेट फार्म को भी बुलाया। घर में लोगों के फंसे होने की जानकारी पर फ्लैट में बाहर से बालकनी पर सीढ़ी लगा कर दमकल कर्मी अंदर पहुंचे। जहां से आग पर काबू पाया।

Read more: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में पैसेन्जर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी , पीएम ने 7600 करोड़ की दी सौगात

बड़ा हादसा होते टलाः

वहीं फ्लैट में मौजूद अनिल कुमार शुक्ल, उनकी पत्नी विमला शुक्ला के साथ साहित्य शुक्ला, वैष्णवी और प्रदीप को बाहर निकाला। आग की सूचना पर एफएसओ गोमती नगर शिव दरस प्रसाद, एफएसएसओ आलमबाग धर्म पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घर में रखे चार सिलेंडर में एक आग की चपेट में आ गया था। यदि उसमें ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Share This Article
Exit mobile version