Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर मंसूरपुर क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी में एक हादसा हो गया. जहां पर ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए उपलो के दो दर्जन से ज्यादा बिटोड़ो में लग गई. आग लगने की वजह से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
Read More: यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित,अमित शाह ने दिया दो टूक जवाब
कैसे लगी आग ?
दरअसल, पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुधाहेड़ी का है. जहां आज मंगलवार दोपहर को उस समय ह्ड़कंप मच गया जब ग्रामीण और किसान खेतों में काम करने के लिए पहुंच रहे थे तभी गांव किनारे रखे हुए गोबर से तैयार किए गए उपलो के बड़ेृ-बड़े ढेर(बिटोड़ो) में देखते ही देखते आग लग गई. लगातार बढ़ती गर्मी एवं हीट वेव के कारण पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों से लगातार आग की खबरें भी देखने को मिल रही है.इसी क्रम में जिले में कई जगह पर आग जैसे घटनाओं से हादसे भी देखे जा रहे है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
ताजा मामला मुजफ्फरनगर मंसूरपुर के गांव दूधाहेड़ी का है जिसमें गांव के गरीब परिवार के लोग पशुओं को पालकर उनके गोबर से उपलों को तैयार करते हैं और भारी संख्या में इकट्ठा करने के बाद बिटोड़ो के रूप मे सेफ तैयार करके खड़ा कर देते है. साल भर के लिए गरीब परिवार ईंधन के रूप में इनका प्रयोग करते हैं. वहीं कुछ गरीब परिवार इनको बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. अज्ञात कारणों के चलते इसमें आग लग गई. गांव में बसे हुए दो दर्जन से ज्यादा गरीब परिवार के इकट्ठा किए हुए ईंधन में आग लग गई. गनी मत बस इतनी रही कि यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया. अन्यथा यहां पर धीरे-धीरे आग गांव में किसी बड़े हादसे क़ो रूप दे सकती थी।
‘प्रसाशन मुवावजे के रूप मे मदद करे’
वहीं ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम समाज की जमीन में रखे हुए गरीब परिवारों के उपलों से तैयार किए हुए बिटोड़ो में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से भारी नुकसान यहां पर देखा गया है. जिसमें प्रशासन से हम यही मांग करते हैं कि जिन गरीब परिवारों के यहां पर भारी संख्या में रखे हुए उपलों से तैयार ईंधन के रूप में बिटोडे जलकर राख़ हो गए है जो की गरीब परिवार इनको बेचकर भी अपने घर परिवार का गुजारा करते थे. उनकी प्रसाशन मुवावजे के रूप मे मदद करे.
Read More: ‘मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते’उस्मानाबाद में बोले PM Modi