चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग,स्टेशन पर ट्रेन रोक बुझाई गई आग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Gorakhpur: गोरखपुर से अनवरगंज कानपुर जाने वाली 15004 अप चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया. जब ट्रेन में अचानक आग लग गई। लोगो ने धुंआ उठता देखा तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना कौशांबी ज़िले के भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी गई। सूचना मिलने पर ट्रेन को भरवारी रेलवे स्टेशन में रोक कर आग को काबू में किया गया। रेलवे कर्मी द्वारा बताया गया कि फीस फायर सिलेंडर को इस्तेमाल करते हुए आग को काबू में कर लिया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

Read More: भीषण गर्मी के चलते बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला,9 जून तक स्कूल बंद

यात्रियों में मचा हड़कंप

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां गोरखपुर से अनवरगंज कानपुर जाने वाली 15004 चोराचोरी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी से धुआं उठा दिखाई दिया। लोगों ने खिड़कियों से बाहर झांक कर देखा तो बोगी के पास से ही धुआं उठ रहा था। ट्रेन की बोगी में नीचे धुआं उठा देखा यात्रियों में हड़कंप मच गया।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर आग पर काबू पाया

यात्रियों ने मामले की जानकारी भरवारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दिया। चौरचौरी एक्सप्रेस के बोगी में आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को भरवारी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया और रेलवे कर्मियों ने सिलेंडर का उपयोग करते हुए आग को तुरंत काबू में कर दिया जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी।

Read More: अजय राय के समर्थन में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार को बताया महिला विरोधी

1 घन्टे ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही

इस दौरान करीब 1 घन्टे ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे कर्मचारियों द्वारा आग को काबू में किए जाने के बाद चौरचौरी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है हालांकि बोगी में आग लगने के कारणों का पता नही चल सका। स्टेशन इंचार्ज छोटे लाल और आरपीएफ चौकी इंचार्ज सुरेंद्र पासवान ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि इंचार्ज सुरेंद्र पासवान ने बिना कैमरे के सामने आए बताया कि गर्मी अत्यधिक होने के कारण आग लगने की संभावना है जिसे बुझा दिया गया है और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

Read More: भीषण गर्मी का कहर, सेहत और त्वचा दोनों पर पड़ रहा है असर….जानिए, बचाव के तरीके

Share This Article
Exit mobile version