Short Circuit: भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Short Circuit

Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी जिले में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शॉर्ट सर्किट से सुबह आग लग गई। सुबह सफाई के लिए पहुंचे कर्मचारी ने प्रिंसिपल के कमरे में आग लगी देखी तो स्टॉफ को सूचना दी। स्टॉफ दौड़कर आया और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी और आग बुझाने में जुट गए। लगभग 20 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तन तक आग से प्रिंसिपल के कमरे में रखा सारा सामान सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग के चलते कई कमरे इसकी चपेट में आ गए लेकिन वहां नुकसान नहीं हो पाया।

read more: नए साल के पहले दिन ‘सलार’ ने बिखेरा जलवा,फिल्म ने की बंपर कमाई

प्रिंसिपल के कमरे में शॉर्ट सर्किट

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भवंस मेहता विद्याश्रम की है, जहां सुबह आठ बजे जैसे ही लाइट आई तो प्रिंसिपल के कमरे में शॉर्ट सर्किट हो गया और छोटी सी चिंगारी उठी और आग लग गई। आग लगने के थोड़ी ही देर बाद कर्मचारी सफाई के लिए पहुंचा तो आग देखी और तत्काल टीचर्स स्टॉफ को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे टीचर्स स्टॉफ ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और कर्मचारियों के सतह आग बुझाने में जुट गए। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, आग विकराल रूप ले चुकी थी,आग से प्रिंसिपल रूम पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था,फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कर्मचारी ने आग लगने की सूचना दी

स्कूल के टीचर राकेश कुमार ने बताया कि सुबह कर्मचारी ने आग लगने की सूचना दी थी,आग की सूचना पाकर सभी टीचर स्टॉफ पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दे गई। फायर ब्रिगेड की टीम के आने के पहले आग बहुत विकराल हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से प्रिंसिपल रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वहीं बगल के किचेन और बाथरूम में भी आग से काफी नुकसान हुआ है,जबकि अन्य कमरे तक भी आग पहुंची है लेकिन वहां नुकसान नहीं हुआ है।

read more: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में राहत के बाद बोर्ड ने एक और नियम बदला

Share This Article
Exit mobile version