Kaushambi की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत, कई घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूपी के कौशांबी जिले से एक खबर सामने आई है, जहां पर पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. आग को काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची चुकी है. अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने का रेस्क्यू जारी है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.

Read More: Crime News: फर्जी लोन पास कराने वाले बैंक के दो सेल्स मैनेजर गिरफ्तार

बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगी

बताते चले कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगी हुई है. हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज रविवार की छुट्टी होने के चलते सरकारी और गैर सरकारी डाक्टरों को सभी घायलों के उपचार के लिए बुलाया गया है.

अचानक विस्फोट होने से फैक्ट्री में लगी आग

कौशांबी के नगर पालिका परिषद भरवारी के अन्दर पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी. रोज की तरह सुबह 10 बजे से दर्जनों मजदूर काम पर लगे थे. अचानक दोपहर लगभग 12 बजे तेज धमाके के साथ फैक्ट्री जमीदोज हो गई. जिसके अन्दर सभी मजदूर मलवे में दब गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर सैेकडो लोग फैक्ट्री की ओर दौड़ पडे़। चारो तरफ चीख पुकार मचने लगी। इसी दौरान घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीवी की सहायता से मलबे को हटाना शुरू किया। पुलिस के रेक्स्यू आपरेशन में 4 मजदूरों के शव बरामद हुए. जबकि दर्जनों घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर मौके पर पहुंचे

जिस पटाखा फैक्टरी में आद लगी है, वो खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है. शराफत अली न्यू रंगोली फायरवर्क्स के नाम से पटाखा फैक्टरी चलाते हैं. हादसे में फैक्टरी मालिक शराफ के एक बेटे के भी मौत की सूचना मिल रही है. एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अभी तक कुल चार लोगों के मौत होने की पुष्टि की है. मौके पर एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर भी मौके पर पहुंच गए हैं. एक मृतक शिव नारायण (30) पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है। घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.

Read More: PM Modi ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए,सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज का किया उद्घाटन

Share This Article
Exit mobile version