विद्युत चोरी के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार

बेतिया : साठी थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में कनीय अभियंता ने थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है बताया जा रहा है कि बिजली चोरी के रोकथाम को लेकर एस टी एस अधिकारी के आदेश के आलोक में लौरिया प्रखंड के धोबनी धर्मपुर प्रसाखा में छापेमारी दल गठन कर साठी थाना क्षेत्र के बासनपुर,बौद्ध टोला लछनौता गांव में सघन छापेमारी किया गया। जहाँ तीन लोगो द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाया गया। इस बाबत कनीय विधुत अभियंता पंकज कुमार यादव विद्युत आपूर्ति प्रशाखा धोबनी धर्मपुर ने साठी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

READ MORE : इन हरकतों की वजह से हरमनप्रीत कौर का खत्म हो सकता है कैरियर!

अवैध रूप से हो रहा बिजली का उपयोग

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि छापेमारी के दौरान बसनपुर गांव के रामबाबू यादव,बौद्ध टोला लछनौता गांव के सोनू कुमार तथा त्रिलोकीनाथ तिवारी के द्वारा उनके आवासीय परिसर में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया गया। नामजद तीनों उपभोक्ताओं के द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को तीनों मिलकर लगभग 58000 की क्षति हुई है।मौके से तीन तीन फीट तार काट कर जप्त किया गया है जो ये राशि कंमपाउंडिंग रहित हैं ।बताया कि बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वही छापेमारी दल में शामिल कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार यादव मानव बल मिथिलेश कुमार,प्रभु राय और विकास कुमार उपस्थित रहे।

बारिश नहीं होने से सूख रही धान की फसल, किसान हो रहे परेशान..

बेतिया : बारिश ना होने के कारण संकट में आ गए किसान धान की फसल को बचाने के लिए किसान पूरा ताकत झोंक दिए हैं। हालात इसी धान के खेतों में किसान दमकल और मोटरपंप चलाकर पानी भरते हैं। पानी वापस जमीन में फटा दरार में चला जाता है,। दूसरे दिन किसान का खेत फिर से सूखा मिलता है। उस पर बिजली कटौती किसान के लिए एक अलग ही समस्या बनी हुई है। किसान बिंदेश्वरी साह ने बताया कि इस वर्ष धान को लेकर चिंता सता रही है। बारिश कम होती तब भी एक बात थी, लेकिन हालत यह है की पानी बरस नहीं रहा है। अगर हमने अपने खेत में पानी भर भी लिया तो जमीन सुखा हि रहता है।

READ MORE: जानें खाली पेट हल्दी पानी पाने के बेनिफिट…

फसल को हो रहा है नुकसान

किसान भोला राउत ने बताया कि, जमीन को पानी मिला ही कहां है। जैसे ही जमीन को पानी मिलता है वह तत्काल खेतो में पड़े दरार उसे अपने अंदर खींच लेती है। ऐसी हालत में जो उमस पैदा हो रही है वह फसल के लिए और ज्यादा नुकसान करने वाली है। एक तरफ तेज धूप पड़ रही है दूसरी तरफ खेतों में पानी भरा जा रहा है और वह पानी भी कुछ घंटे रह कर गायब हो जाता है। यह फसल की दृष्टि से बिल्कुल भी अनुकूल स्थिति नहीं है।

READ MORE: इन हरकतों की वजह से हरमनप्रीत कौर का खत्म हो सकता है कैरियर!

किसान बारिश की लगाए है उम्मीद

कई लोगों ने तो सूखे खेतों में पानी भर कर मिट्टी को मचाया और धान लगा दी। और वही किसान शंकर शाह ने बताया कि कई दिनों से आसमान में बादल छा रहे हैं हम सब किसान बारिश होने आस लगाए हुए हैं लेकिन बादल आसमान में छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है जिससे हम सभी किसान बहुत चिंतित है बारिश नहीं होने के कारण हम लोगों के जेब पर भी भारी असर देखने को मिल सकता है। हम सब आसमान की तरफ देखकर घिरे बादलों को बार-बार देख रहे है और टकटकी लगा रहे हैं की आखिर वर्षा कब होगी।

Share This Article
Exit mobile version