ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामले में NCB के हत्थे चढ़ा फिल्म प्रोड्यूसर सादिक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

NCB Arrested Sadiq: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार बड़े रैकटों का पर्दाफाश करने में जुटा हुआ है. पिछले महीने 25 फरवरी को नारकोटिक्स ने एक बड़े रैकट का पर्दाफाश किया था. जिसके तस्करी के तरीके को देखकर जांच ऐजंसिया भी दंग रह गई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के एक ऐसे सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिनका नेटवर्क भारत के बाहर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया तक फैला हुआ था.

इसी मामले में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जांच एजेंसी ने ड्रग्स सिंडिकेट के सरगना और तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर जाफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि छापेमारी में नारकोटिक्स ने 50 किलो का ड्रग बरामद किया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इन तीनो के तार तमिलनाडु के एक फिल्म निर्माता जाफ़र सादिक से जुड़े थे, जिसको इस पूरे खेल का सरगना माना जा रहा है.

Read More: राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह का BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हेल्थ फूड पाउडर और सूखे नारियल के जरिए करते थे तस्करी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ये लोग हेल्थ फूड पाउडर, सूखा नारियल जैसे खाद्य पदार्थों की आड़ में हवाई और समुद्री कार्गो के जरिये ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. अब एनसीबी इस पूरे इंटरनेशनल सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई के एजेंसी के संपर्क में है”.

1.5 करोड़ रुपये प्रति किलो में बिकता है ड्रग्स

स्यूडोएफ़ेड्रिन से आसानी से मेथामफेटामाइन बनाया जा सकता है, इस वजह से ड्रग माफिया ज्यादातर स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी करते थे. मेथामफेटामाइन दुनिया भर में सबसे ज्यादा डिमांड किया जाने वाला नशीला पदार्थ है. ऐसा माना जाता है कि, ये ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लगभग 1.5 करोड़ रुपये प्रति किलो में बिकता है.

सादिक की गिरफ्तारी पर अन्नामलाई ने उठाए सवाल

सादिक की गिरफ्तारी होने के बाद अब तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने प्रश्न उठाए हैं. उन्होनें सादिक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, सादिक की फोटो मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़ी हस्तियों के साथ देखे गए है और जबसे राज्य में डीएमके की सरकार आई है, ड्रग्स का असर बढ़ गया है. स्कूलों में भी ड्रग आसानी से उपलब्ध हैं. जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार से मामले में कार्रवाई की माँग की है.

read more: क्या Ram Mandir के दम पर”तीसरी बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार”का पूरा होगा BJP का दावा?

Share This Article
Exit mobile version