रेलवे पटरी पर पाया गया भरा सिलिंडर, झोले में बारूद!, Kalindi Express को उड़ाने की साजिश.. बड़ा हादसा टला

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kalindi Express

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर रविवार रात कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) (Kalindi Express) एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के ट्रैक पर भरे हुए सिलिंडर को जानबूझकर रखा गया था, जिससे ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को समय पर रोका गया और एक गंभीर हादसे को टाल दिया गया।

Read more; Jammu and Kashmir: राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

संदिग्ध सामग्री से जाँच में आयी तेजी

मौके पर पहुंची रेलवे और आरपीएफ टीम ने सिलिंडर के साथ-साथ कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला भी बरामद किया। झोले में बारूद जैसी सामग्री और बोतल में ज्वलनशील तरल पदार्थ पाया गया। पुलिस की जांच में एटीएस और एसटीएफ भी शामिल हो गई हैं। फिलहाल, इन वस्तुओं की जांच की जा रही है और इससे जुड़े संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read more: J&K Assembly Elections: उमर अब्दुल्ला के बयान पर राजनाथ ने कसा तंज, कहा-‘अफजल को फांसी न देते तो क्या माला पहनाते’

दूसरे रेल हादसे की याद ताजा

यह घटना कानपुर के पनकी में हुए एक और रेल हादसे की याद दिलाती है, जब साबरमती एक्सप्रेस 17 अगस्त को बोल्डर से टकरा गई थी। हालांकि उस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन अब इस नए मामले ने सुरक्षा की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस और आरपीएफ की कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस ने संदिग्ध सामग्री की पैकेट के स्रोत की पहचान के लिए मिठाई की दुकान और पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है।

Read more: J&K: ‘हम उस भारत के खिलाफ जिसे वो बनाना चाहते हैं’,गृह मंत्री के बयान पर फारुक अब्दुल्ला का जोरदार पलटवार

इंजन में लग सकती थी आग

साजिशकर्ताओं द्वारा पटरी के बीच में रखा गया सिलिंडर अगर फट जाता तो केवल ट्रेन का डिरेल होना ही नहीं बल्कि इंजन में आग भी लग सकती थी। लेकिन सिलिंडर की मजबूती ने साजिशकर्ताओं के इरादों को विफल कर दिया। फॉरेंसिक टीम के अनुसार, सिलिंडर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन गैस रिसाव की कोई सूचना नहीं मिली है।

Read more: J&K Assembly Elections: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

जांच और सुरक्षा में सुधार की जरूरत

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न थानों की फोर्स को जांच में सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता को उजागर किया है। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा की गम्भीरता को रेखांकित किया है और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस साजिश के मुख्य सूत्रधारों को पकड़ने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Read more: Lucknow Building Collapse: पूरी रात जारी रहा रेस्क्यू , हादसे में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR हुई दर्ज

Share This Article
Exit mobile version