Fighter नहीं कर पा रही कुछ खास कमाल,7वें दिन का कलेक्शन आया सामने

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज के दिन तो कमाई करने में अच्छी साबिक हुई. लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. दिन पर दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है. फिल्म के रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अभी तक फिल्म 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. वीकेंड पर ये कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ां पार कर जाएगा. फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसमें कुछ खास नया नहीं है.

read more: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष Praveen Togadia का गोवर्धन में समाजसेवीयों ने किया स्वागत

सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को डायरेक्ट किया

फिल्म फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय लीड अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म का कलेक्शन बढ़ा नहीं पा रही है. क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही फिल्म को पसंद कर रहे है, लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई में गिरावट हो रही है.

सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया

फाइटर का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने करीब 6.35 करोड़ का बिजनेस किया है. फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29, पांचवें दिन 8 करोड़ और छठे दि 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसके बाद अब टोटल कलेक्शन 140.35 करोड़ हो चुका है. फिल्म इस वीकेंड पर 150 करोड़ के क्लब में आसानी से शामिल हो जाएगी.

26 जनवरी को फिल्म को मिला बहुत फायदा

फिल्म फाइटर 25 जनवरी को ,सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, 26 जनवरी के हॉलीडे का इस फिल्म को बहुत फायदा मिला था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में एकदम से उछाल आ गया था. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. फिल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ का कलेक्शन किया था. रिपब्लिक डे जितना कलेक्शन फाइटर ने अभी तक किसी भी दिन नहीं किया है. इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसका फायदा भी फाइटर को मिलने वाला है.

read more: बच्चों ने लिया Gender Inequality के खिलाफ अभियान चलाने का लिया निर्णय

Share This Article
Exit mobile version