Fighter को मिला फैंस का शानदार रिस्पॉन्स,एरियल एक्शन ने उड़ाए दर्शकों के होश

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड ‘फाइटर’बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। फैंस ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए बहुत ही ज्यादा बेकरार थे। वहीं जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, तो फैंस का तांता लग गया। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने एक अच्छी शुरुआत की है।

read more: Republic Day पर कर्तव्य पथ पर शंख, नादस्वरम, नगाड़े से परेड की होगी शुरुआत

फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला

‘फाइटर’उम्मीदों पर खरी उतरती दिखाई दे रही है। रिलीज के पहले दिन की बात करें तो फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में दिल दहला देने वाले एरियल एक्शन ने फैंस के होश उड़ा दिए। दीपिका और ऋतिक की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। ओवरऑल ये फिल्म किंगसाइज एंटरटेनर बताई जा रही है और इसी के साथ फिल्म को पहले दिन अच्छी शुरुआत भी मिली है। अब फिल्म के रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें कुछ बदलाव हो सकता है।

तीसरी हाईएस्ट ओपनर बनी फाइटर

एक्टर ऋतिक रोशन के करियर की दो हाईएस्ट ओपनर फिल्में ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ हैं। फिल्म ‘वॉर’साल 2019 में आई थी, जिसने रिलीज के पहले ही दिन 53 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘बैंग बैंग’ की पहले दिन की कमाई 27.54 करोड़ थी। ऐसे में ऋतिक रोशन ‘फाइटर’ के 22 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपनी ही फिल्मों ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए हैं। हालांकि इसी के साथ ‘फाइटर’ ऋतिक के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर बन गई है।

रिपब्लिक डे वीकेंड पर अच्छी कमाई करने का मौका

अगर फिल्म ‘फाइटर’ की ओपनिंग की बात करें, तो बेशक ‘पठान’ और ‘वॉर’ के मुकाबले कम रही है, लेकिन फिल्म के पास रिपब्लिक डे वीकेंड पर अच्छी कमाई करने का मौका है। इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में पहले ही 7.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म को रिलीज के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा मिल सकता है और ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने की उम्मीद की जा रही है।

कौन है फिल्म के स्टार कास्ट?

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा, फाइटर के कलाकारों में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा समेत अन्य शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘पठान’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

read more: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति Draupadi Murmu का देश के नाम संबोधन

Share This Article
Exit mobile version