कंटेनर और स्कॉर्पियो के बींच भीषण टक्कर, 7 लोगो की मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

बिहार (रोहतास): संवाददाता- मंजीत सिंह

  • रोहतास में भीषण सड़क हादसा स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की हुई दर्दनाक मौत
  • पाँच लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी किया गया रेफर
  • बोधगया से दर्शन कर कैमूर अपने गांव जा रहे थे तभी हुआ भीषण सड़क हादसा।


Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले के NH-2 पर शिवसागर थानाक्षेत्र से पखनारी के समीप स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण भिडंत हो गई। सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार 7 लोग की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। मृतकों में सभी एक ही परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।

मृतको की हुई पहचान

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर 12 लोग महिला, पुरुष बच्चें सवार होकर बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना के कुडा़री गाँव लौट रहे थे। इस दौरान रोहतास जिला के पखनारी के पास शिवसागर थाना इलाके में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर हो गई। मृतकों में तीन किशोरी, दो महिला, एक पुरुष, एक किशोर शामिल है। जिसमें मृतको की पहचान सोनी कुमारी (35), तारा कुमारी (18) , चांदनी कुमारी (15), अरविंद शर्मा (50), राजमती देवी (50), आदित्य कुमार (8), रिया कुमारी (9) शामिल है। वहीं घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी (30) , रितु शर्मा (14) , सुदेश्वर शर्मा (60) ,दिव्या कुमारी (25) और उपेंद्र शर्मा (30) शामिल है।

Read more: जयपुर में रोबोट के जरिए डॉक्टरों ने की लाइव सर्जरी

घायलो पहुंचाया गया अस्पताल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल बोधगया से दर्शन कर अपने कैमूर स्थित गांव जा रहे थे। तभी शिवसागर थानाक्षेत्र के पखनारी राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के समीप सड़क के किनारे एक कंटेनर खड़ी थी। तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी शवों को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन सासाराम सदर अस्पताल पहुंच चुके है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मौत के कारण पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।

मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा, जन कल्याण संघ व आरपीएफ डेहरी ने किया वृक्षारोपण

Rohtas: मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ एवं आरपीएफ डेहरी के संयुक्त तत्वाधान में स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जनकल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पर्यावरण को प्रदूषण की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

पूरे देश में आज वातावरण का प्रदूषण फैला है। इसको बचाने के लिए हमारे संघ एवं महिला कॉलेज के द्वारा डेहरी महिला कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि इस प्रयास से पर्यावरण को बचाया जा सके।

Share This Article
Exit mobile version