टमाटर की लूट के बाद महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

प्रयागराज संवाददाता – नंदलाल गुप्ता

आरोपी अगले दिन फिर महिला की दुकान पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी। पुलिस ने धमकी देने और टमाटर लूटने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टमाटर लूटने का अनूठा मामला सामने आया है। महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट कर 4 किलो टमाटर लुटे गए। आरोप है, कि लूट के दौरान विरोध करने पर महिला दुकानदार व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई है। झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव का यह मामला है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है।

दुकान पर गांव का ही एक युवक टमाटर लेने आया…

आरोप है, कि दो दिन पहले महिला दुकानदार संतोष देवी की दुकान पर गांव का ही एक युवक टमाटर लेने आया। 120 रुपये किलो का रेट चल रहा है, और ऐसे में युवक ने 10 रुपये के टमाटर मांगे तो उन्होंने इंकर कर दिया। बस इसी बात पर युवक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। विवाद होने पर कुछ देर बाद वह कई अन्य लोगों के साथ युवक पहुंचा। बाद में महिला दुकानदार संतोष देवी और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की आरोप है, कि हमलावर इस दौरान दुकान पर रखा हुआ 4 किलो टमाटर जबरन लूट ले गए।

Read more: बारिश से गाजियाबाद के कई इलाकों में भारी जलभराव, लोगों की बढ़ी परेशानी…

दुकान पर गांव का ही एक युवक टमाटर लेने आया…

आरोपी अगले दिन फिर महिला की दुकान पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी। पुलिस ने धमकी देने और टमाटर लूटने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव यह मामला है और 4 किलो टमाटर लूट की यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बनी हुई है, देखना यह होगा कि अब पुलिस टमाटर चोरी मामले को कितना गंभीरता से कार्यवाही करती है, टमाटर के भाव से लोगो का जेब ढीली हो गई है।

झूंसी पुलिस टमाटर चोर को सबक सिखाएगी की मामले को यही खत्म कर देगी वही पर शोसल मीडिया पर पर यूजर अपना अपना टोल कस रहे हैं, एक यूजर ने कहा कि चोरी करना आसान है, पर टमाटर चोरी बहुत जिगरेबाज ही टमाटर चोरी को अंजाम दे सकता है। टमाटर का भाव आसमान पर पहुंचने के बाद पहला मामला प्रयागराज में आया है यू देखा जाए तो प्रयागराज जिला अपने इतिहास के बारे मे अलग पहचान बनाए रखा है।

Share This Article
Exit mobile version