रिश्वत लेने दिल्ली से कोटा पहुंची महिला पुलिस अफसर…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

दिल्ली ही नहीं राजस्थान के पुलिस महकमें का नाम एक महिला पुलिस अफसर ने मिट्टी में मिला दिया। दिल्ली की एक महिला पुलिस को अधिकारी को उस वक्त ट्रेन से दबोचा जब वह एक परिवादी से रिश्वत के बकाए पैसे ले रही थी।

Rajasthan: दिल्ली पुलिस की एक सहायक निरीक्षक (एएसआई) को राजस्थान के कोटा में ट्रेन में बैठे हुए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह केस को कमजोर करने की एवज में 50 हजार रुपये मांग रही थी। महिला ASI रेखा सिंह रिश्वत की रकम लेने 500 किमी का सफर करके ट्रेन में बैठकर कोटा आई। 5-6 घंटे परिवादी के घर पर रही। इतनी शातिर थी कि उसने रिश्वत की रकम हाथ में नहीं ली।

एसीबी की टीम ने रंगे हाथों एएसआई को पकड़ा…

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह कोटा पहुंची रेखा सिंह को शाम छह बजे नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से वापस दिल्ली जाना था। उसने पीड़ित को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए कहा। उसे कहा कि पैसे भी वहीं दे देना। रेखा सिंह ने ट्रेन के बैठने के बाद पीड़ित से ली। इस बीच ट्रेन रवाना हो गई। एसीबी की टीम पहले से ही अलर्ट होकर ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन जैसे ही अगले रेलवे स्टेशन गुड़ला पहुंची तो एसीबी की टीम ने रिश्वत के पैसों के साथ रेखा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने पैसे देने की बात स्वीकार की।

Read more: बर्थडे पर कृति ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड…

फिर 20 हजार रुपए रिश्वत में सौदा तय हुआ…

दिल्ली में दर्ज उक्त प्रकरण की अनुसंधान अधिकारी आरोपिया रेखा सिंह 25 मई गुरुवार को ट्रेन से दिल्ली से कोटा आई। परिवादी आशीष सैनी के घर पहुची। परिवादी के माता पिता और अन्य परिजनों के नाम केस में से हटाने। केस को कमजोर करने के नाम पर 36000 रुपए की मांग की। एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। इस कार्य के लिये महिला ASI 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेने के लिए सहमत हुई।

चलती ट्रेन में ली रिश्वत…

एक केस को कमजोर करने के लिए दिल्ली की एक महिला एएसआई ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत की थी। महिला अधिकारी ने रिश्वत लेने के लिए परिवादी को रेल्वे स्टेशन बुलाया। जहां पर वो ट्रेन में बैठ गई। वहां भी ट्रेन चलने के बाद ही उसने रिश्वत ली।

ये था मामला…

15 नवंबर 22 को परिवादी आशीष सैनी ने कोटा ACB चौकी में शिकायत दी थी। इसमें बताया था उसकी पत्नी ने 10 सितंबर को उसके खिलाफ दिल्ली के मानसरोवर पार्क शाहदरा थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले में परिजनों का नाम हटाने और केस कमजोर करने की एवज में ASI रेखा सिंह 50 हजार रिश्वत की मांग कर परेशान कर रही है। 14 हजार रूपए पहले ही ले चुकी। बाकी 36 हजार की ओर डिमांड कर रही है। रिश्वत की रकम लेने गुरुवार को महिला ASI दिल्ली से कोटा आई।

Share This Article
Exit mobile version