ऑन लाइन लूडो खेलते समय हुआ प्यार तो कर ली शादी, केस दर्ज…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM

लखनऊ: पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन जैसा मामला लखनऊ में सामने आया है। अंतर इतना है कि उनका पबजी खेलते हुए प्यार हुआ। वहीं लखनऊ के काकोरी में ऑनलाइन लूडो खेलते हुए रिया तिवारी को क्षेत्र के ही रविराज से प्यार हो गया।

दोनों ने करीब दो साल तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद परिवार की मर्जी के खिलाफ अंतरजातीय विवाह किया। उसके बाद नोएडा चले गए। घर लौटने पर परिजनों से मारपीट हुई तो दोनों तरफ से काकोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलने लगा…

काकोरी कठिंगरा निवासी रामस्वरूप के बेटे रविराज ने पढ़ाई में मन न लगने के चलते हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद से ही प्रापर्टी डीलिंग का काम शुरू कर दिया। इसी दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलने लगा। दो साल पहले लूडो खेलते हुए बालागंज निवासी रिया तिवारी से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों का इंटाग्राम पर चैट होने लगी।

मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होने पर देर रात-रात तक फोन पर बात होने लगी। इसीबीच दोनों का मिलना शुरू हुआ और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई। परिजनों को बातों बातों में बताने की कोशिश की, लेकिन घर वालों का विरोध देखकर 30 अप्रैल 2023 को चारबाग में स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद दोनों नोएडा चले गए। जहां करीब एक माह बीस दिन रहने के बाद लखनऊ लौटे। जहां से संडीला निवासी एक रिश्तेदार की मदद से एक घर किराए पर लेकर रहने लगे।

READ MORE: बिहार की पुलिस ने सीएम नीतीश के ईशारे पर किया है पुलिस लाठीचार्ज : BJP…

विरोध पर मारपीट की..

रविराज के मुताबिक इसीबीच चाचा नेकराम से बात हुई। जिसके बाद पत्नी रिया के साथ 14 जुलाई को दोपहर घर पहुंचा। जहां परिजनों ने घर में घुसने से रोका। विरोध पर मारपीट की। जिसमें पत्नी को भी बीच-बचाव में चोट आई। रिया का आरोप है कि सास कंचन और रामस्वरूप के साथ चाचा नीरज और उनकी पत्नी राधा ने भी मारपीट की। यह लोग हम लोगों को अगल करना चाहते हैं। जबकि हम लोगों ने शादी की है और साथ जीने-मरने की कसम खाई है।

दोनों किसी भी सूरत में अलग नहीं होंगे…

रविराज के मुताबिक रिया कक्षा आठ पास है और उससे एक साल बड़ी है। वह कुछ ही दिन पहले 18 साल का हुआ है और रिया 19 की। हम लोग परिवार चलाने के लिए रोजगार की तलाश कर रहे हैं। वह इस साल दोबारा पढ़ाई शुरू करते हुए इंटर का फार्म भरेगा। दोनों किसी भी सूरत में अलग नहीं होंगे। बिजली विभाग में कार्यरत रिया के पिता पहले शादी से लिए राजी नहीं थे, लेकिन शादी के बाद रिश्ते का विरोध करना छोड़ दिया।

Share This Article
Exit mobile version