बेरोजगारी से तंग युवक ने पहले जलाई सारी डिग्रियां फिर की खुदकुशी….

Mona Jha
By Mona Jha

संवाददाता-Ramrishi Pandey

Kannauj:कन्नौज में एक युवक ने सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है सुसाइड नोट में लिखा है क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी न दिला सकी मेरी आधी उम्र पढ़ते-पढ़ते निकल गई अब मेरा मन भर गया है युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More:Haryana सरकार ने बजट में किए कई बड़े ऐलान..

परिवार में इकलौते बेटे ने किया सुसाइड

आपको बता दें कि,कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के भूड़पूर्वा गांव निवासी बृजेश 28वर्षीय ने अपनी सारी डिग्री जलाकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.बृजेश ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा और अपने पास रख लिया.मृतक बृजेश ने बीते दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर दिया था लेकिन जब से उसको पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी तब से वो परेशान रहने लगा था बृजेश के पिता लक्ष्मण पाल दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं उनके पास 5 बीघा जमीन है.बृजेश परिवार का इकलौता बेटा होने के कारण परिवार ने बृजेश से कई उम्मीद लगा रखी थी लेकिन वो सब अब टूट गई हैं।

Read More:CM Bhajanlal Sharma का यूपी दौरा,नैमिषारण्य में मां ललिता का किया दर्शन

माता-पिता के लिए लिखा भावुक सुसाइड नोट

बृजेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि “मेरे माता-पिता मुझको माफ कर देना मैं आपको धोखा देने जा रहा हूं मेरी मौत के बाद किसी को परेशान ना किया जाए.मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं मैं अब और जीना नहीं चाहता हूं हमें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी,बस हमारा मन भर गया है और आज मैं सबका साथ छोड़ने जा रहा हूं.हो सके तो हमको माफ कर देना आज का दिन हमारे लिए आखिरी है.आज हमने अपनी मां के साथ खाना खाया और हम अपने मां बाप को धोखा देने जा रहे हैं.पापा का ख्याल रखना और बोल देना हमारा तुम्हारा इतना साथ था संगीता की शादी अच्छे से करना भले ही हम नहीं हैं हमने बीएससी के सारे कागज जला दिए हैं क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी ना दिल सकी हमारी आधी उम्र पढ़ते-पढ़ते निकल गई इसलिए हमारा मन भर गया है।

Share This Article
Exit mobile version