दरोगा-सिपाही से तंग आकर सब्जी बेचने वाले ने दी जान, पढ़ें पूरा मामला…

Mona Jha
By Mona Jha

Kanpur Crime News:कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां एक शख्स ने पुलिस वालों से प्रताड़ित होकर जान दे दी। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक बिस्तर पर लेट कर मोबाइल पर खुद का वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है और एक पुलिस के दरोगा और सिपाही पर गंभीर आरोप लगा रहा है। आरोप उसे प्रताड़ित किए जाने का है और वीडियो एक शख्स बोल रहा है कि ये मेरा पहला और आखिरी वीडियो है और मैं खुद गवाही दे रहा हूं।

Read more : वाराणसी के रण से तीसरी बार PM मोदी आज करेंगे नामांकन,दिग्गजों का लगा जमावड़ा

चौकी इंचार्ज पर परेशान करने का लगा आरोप

बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा ये युवक सुनील है, जिसने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही की प्रताड़ना से परेशान होकर फंदे पर झूल कर जान दे दी, लेकिन मौत से पहले सुनील ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने चौकी इंचार्ज सतेंद्र और सिपाही अजय यादव पर उसे परेशान करने के आरोप लगाए है।

Read more : ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने युवाओं में भरा जोश…बोले ‘युवाओं का सैलाब सपा व कांग्रेस का कर देगा पत्ता साफ’

क्या है पूरा मामला

मृतक व्यक्ति सुनील ने पुलिस वोले पर आरोप लगाया कि – पुलिस वाले मुझे परेशान करते हैं, मुझे गालियां देते हैं। मैं सब्जी का ठेला लगता हूं, तो मुझसे फ्री में सब्जी भी ले जाते हैं और मेरे पैसे भी छीन लेते थे और धमकी देते थे कि तुम मेरा कुछ भी नही बिगाड़ पाओगे। वहीं इस आरोप के साथ सुनील ने वीडियो बनाकर वायरल किया और खुद फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। वहीं इस घटना के बाद कानपुर कमिश्नर क्षेत्र में आने वाला सचेंडी थाना अब सवालों के घेरे में है।

जहां के चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने अपनी जान दे दी है। जिसके बाद से क्षेत्र में बवाल बढ़ गया। वहीं मृतक के परिवारीजन आरोपी दरोगा और सिपाही की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक गिरफ्तारी और अधिकारी कार्रवाई नही करेंगे तब तक शव अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जाएगा।

Read more : 5वें चरण का मतदान किसे लगाएगा पार?UP की 14 सीटों के लिए पड़ेगा वोट,13 सीटों पर BJP का कब्जा

इससे पहले भी कर चुके थे परेशान

वहीं इस दिल दहला देने वाले घटना के बाद बाबत पनकी क्षेत्र के एसीपी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि घटना उनकी जानकारी में और इससे पहले भी मृतक ने नींद की दवाइयां दरोगा और सिपाही से तंग आकर खाई थी। तब समझौता कराया गया था लेकिन अब उसने फांसी लगा ली और आरोप है कि दरोगा सतेंद्र और सिपाही अजय यादव उसे परेशान करते थे, लेकिन तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

Share This Article
Exit mobile version