Office के बुरे माहौल से तंग आकर युवक ने ढोल-बाजे के साथ छोड़ दी नौकरी…

Mona Jha
By Mona Jha

Toxic Work:हर कोई कहता है कि ऑफिस और घर में एक बैलेंस बनाकर रखना जरूरी होता है। हालांकि इस बात को हकीकत में उतारना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। तेजी से बदले वर्क कल्चर में अब ऑफिस ही दूसरा घर बन गया है। वहीं घर हमारे वर्क प्लेस में तब्दील होने लगा है, और तो और इतनी मेहनत करने के बाद कर्मचारियों की उम्मीद रहती है कि वहां लोग अच्छे हो, उनका मैनेजर उनसे अच्छे से बात करे और उनके काम की तारीफ करें।लेकिन इतना खुश किस्मत हर कोई नहीं होता है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी जॉब के आखिरी दिन ढोल बजाकर मैनेजर के सामने मस्ती से डांस करता हुआ नजर आ रहा है।

Read more : Manipur में कुकी उग्रवादियों ने किया CRPF बटालियन पर हमला,2 जवान शहीद..

जानें शख्स ने क्या किया?

दरअसल ये मामला पुणे का है । जहां एक सेल्स एसोसिएट अनिकेत ने अपने ऑफिस के बुरे माहौल से तंग आकर अनोखे अंदाज में विदाई ली। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर anishbhagatt नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में शख्स अनिकेत नाम के शख्स के बारे में बताता है। वह बताता है कि अनिकेत सेल्स एसोसिएट है। उसने अपनी जॉब छोड़ दी है। उसका वर्क एनवायरमेंट काफी टॉक्सिक है। इसके बाद वीडियो में अनिकेत कहता है कि-” 3 साल से काम कर रहा है और सैलरी नहीं बढ़ी। बॉस उसकी बिल्कुल रिस्पेक्ट नहीं करता है।

इसके बाद वीडियो में फिर से अनीश भगत आगे की जानकारी देने लगता है। वह बताता है कि उन्होंने अनिकेत की जॉब में आखिरी दिन कुछ अलग करने का सोचा। इसके बाद वीडियो में नजर आता है कि अनिकेत अपने मैनेजर को बाहर बुलाता है और ढोल बजवाकर उसके सामने डांस करने लगता है। यह सब देखकर उसका मैनेजर गुस्सा हो जाता है और सभी को वहां से भगाने लगता है।

Read more : प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने लोहे की गर्म रॉड से लिखा दोनो गालो पर अपना नाम

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही वीडियो

आपको बता दें कि अनिकेत की फेयरवेल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इस वीडियो ने उन अनगिनत लोगों का ध्यान खींचा जो खुद भी दफ्तर में ऐसे ही माहौल से जूझ रहे थे। वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है, लाखों लाइक्स मिले हां और हजारों लोगों ने अपनी राय दी है।

Share This Article
Exit mobile version