खनन माफिया के हौसले बुलंद, एसडीएम के आदेश की उडा रहे धज्जियाँ

एसडीएम के आदेश की उडा रहे धज्जियाँ

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • खनन माफिया
  • हौसले बुलंद

झांसी। संवाददाता- भारत नामदेव

झांसी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अवैध माफियाओ के खिलाफ लगातार त्वरित कार्यवाई कर है। इसके बावजूद भी प्रदेश मे अलग- अलग जगहों पर खनन माफिया आला अधिकारियों के साथ मिलकर दिन रात बालू और मिट्टी का अवैध कारोबार खूब फल फूर रहे है। उधर सूबे के मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के आदेश दिया है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वह प्रशासन के मना करने के बाद भी अवैध तरीके से जेसीबी से खुदवाकर डम्फरों से लादकर कारोबार के लिए भेजा जा रहा है

उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी खनन माफिया द्वारा लोड किए गए ट्रक, तय सीमांकन से अधिक संचालित हो रहा। बालू का अवैध डंप झाँसी में अवैध खनन पर पूर्णता लगाम लगाने के लिए झाँसी के जिलाधिकारी ने जिले भर में अवैध खनन पर बड़ी-बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। लेकिन कुछ सरकारी नुमाइंदों की मेहरबानी से अभी भी अवैध खनन जारी है।

तहलील मोठ में बालू का अवैध खनन का हो रहा संचालनः

उप जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते खनन माफिया:

बात कर रहे हैं झाँसी के तहसील मोठ की जहां बालू के वैध डंप की आड़ में अवैध डम्प का खनन माफिया संचालन कर अवैध खनन कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते बेखौफ खनन माफिया, जिन्हे न तो शाशन का और न ही किसी प्रशासन का डर है। सोमवार को भजपा संगठन की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा पैमाइश होने तक डंप को बंद कराया गया था। लेकिन बेखौफ खनिज माफिया बिना पैमाइश के अवैध भंडारण को कम करने के लिए मंगलवार को बिना किसी उच्च अधिकारी की परमिशन लिए ट्रकों की लोडिंग चालू कर दी। इसकी सूचना जब शिकायत कर्ताओ को लगी तो मौके पर पहुँच कर अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों की दखलनदाजी के बाद रात्रि करीब 11 बजे लोडिंग को बंद किया गया। तब तक कई दर्जन बड़े ट्रकों को लोड कर के निकाल दिया गया था। तय सीमांकन से अधिक बालू का भंडारण झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र में पुलिस परिवहन व खनिज विभाग के अधिकारी खनन माफियाओं पर मेहरबान है।

पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा में भारी भरकम बालू के डंप लगाए गए हैं। जिस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी मोठ को ज्ञापन देते हुए बताया कि पूँछ में संचालित बालू के दो डंप लगाए गए है। जिनका भंडारण बेतवा नदी के एरच घाट से किया गया है। जबकि घाट संचालक को खनिज विभाग द्वारा सिर्फ पच्चीस हजार घन मीटर की रॉयल्टी मिली हुई थी, जोकि बालू घाट से ही ट्रको के माध्यम से बिक्री हो चुकी है, वही जनवरी व मई माह में घाट संचालक के खिलाफ थाना एरच में भी मामला पंजीकृत हुआ था।

Read more: जनसंख्या नियंत्रण का लिया संकल्प, पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

अब सवाल यह है की पच्चीस हजार घन मीटर की रॉयल्टी पर इतना भारी खनिज का भंडारण होना असंभव है। आरोप है कि भंडारण पर एन आर गाड़ियों की निकासी की जा रही है, तो वही जालौन व हमीरपुर जिले की रॉयल्टी को दिया जा रहा है। शिकायत के बाद उप जिला अधिकारी मोठ खनिज विभाग के एक कर्मचारी के साथ बालू डंपर जांच करने पहुंचे जो भंडारण करता एक डंप को करीब चौरासी हजार घन मीटर व सिकंदरा डंप को चबालिस हजार घन मीटर साथ ही बताया कि डंप की पैमाइश खनिज सर्वेयर के द्वारा कराई जाएगी।

जब तक यह डंप बंद रहेगा। जगह-जगह लगे बालू के अवैध डंप….मोठ तहसील क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर बालू का अवैध डंप किया गया है। तहसील क्षेत्र में जिधर देखो उधर बालू के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के मोठ, पूँछ अथवा कुछ गाँव भी इसमें शामिल है, हर जगह बालू का अवैध भंडारण किया गया है। सब कुछ जानने के बाद प्रशासन बेखबर है, नतीजतन अवैध रूप से डंप की गई इस बालू को कारोबारी बारिश ने ऊंची कीमत पर बेचकर मोटी रकम कमाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version