Covid Update: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना का नया वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से अपना पैर पसार रहा है। भारत समेत 51 देशों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। भारत में भी अब ये तेजी से फैल रहा है। फिलहाल भारत में कोरोना के नए वेरिंएट के मरीजों की संख्या 69 हो चुकी है। जिसने लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया है।
read more: CM योगी के डर से 74 Historysheeter ने थाने पहुंच कर किया सरेंडर
कोरोना के आकंड़ों ने लोगों को डरा दिया
देश के कई राज्यों में कोरोना के आकड़ों ने लोगों को डरा दिया है। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर खबर सामने आई है। मुरादाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसको लेकर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के सामने आने के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया
यूपी में मिले कोरोना के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है। इसके मुताबिक, खांसी, बुखार और श्वांस संबंधी परेशानी वाले रोगियों की कोरोना जांच कराने को कहा गया है। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
read more: ट्रिपल तलाक के मामले को लेकर महिलाओं में खुशी, PM मोदी को भेजा अभार पत्र…