Israel और Iran के बीच भीषण युद्ध की आशंका,हवाई हमले में हमास के चीफ कमांडर हानिया का खात्मा

Mona Jha
By Mona Jha

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही भीषण जंग पर दुनिया के कई शक्तिशाली देशों की नजर है.पिछले साल से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है इस युद्ध में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का साफ कहना है कि,हमास का पूरी तरह से खात्मा करने के बाद ही वो युद्ध विराम की घोषणा करेंगे लेकिन दोनों के बीच चल रही जंग अब तक शांत नहीं हो सकी है।इस बीच इजरायल ने हमास को एक बड़ा नुकसान पहुंचाया है. शनिवार को इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में हमास का एक सीनियर कमांडर मारा गया है.इजरायल ने ये हवाई हमला एक वाहन पर किया है जिसमें हमास का सीनियर कमांडर मारा गया है।

Read more : Bangladesh: आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू,सोशल मीडिया ऐप्स पर लगा अस्थायी बैन

इजरायल ने हमास के कमांडर को मार गिराया

इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले के बाद हमास ने एक बयान जारी कर बताया है कि,इजरायल की ओर से हमारे लड़ाकों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया है.हमले में तुलकरम ब्रिगेड के एक कमांडर की मौत हो गई है.वहीं इससे पहले बुधवार को भी ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी.हालांकि इजरायल ने इसकी जिम्मेदारी अपनी ओर से नहीं ली है लेकिन आशंका है कि,हमास को कमजोर करने के लिए इजरायल ने उसके चीफ को मार गिराया है।

Read more : PM Modi in ICAR: ”छोटे किसान भारत की फूड सिक्योरिटी की बड़ी ताकत’- ICAE में बोले PM मोदी

इजरायल और हमास के बीच युद्ध की आशंका

आपको बता दें कि,हानिया की मौत के बाद इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ गया है.दोनों के बीच युद्ध की आशंका जताई जा रही है.इस बीच अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए मिडिल ईस्ट में वारशिप और लड़ाकू विमान तैनात किया है.अमेरिका के इस कदम के बाद मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच भयानक युद्ध होने की आशंका बढ़ गई है।

Read more : BSF New DG: SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी संभालेंगे BSF का प्रभार..अगले आदेश तक के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी

खुफिया एजेंसी मोसाद ने मार गिराया

ईरान में हमास चीफ हानिया और हिजबुल्लाह कमांडर की मौत के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की ठानी है.ईरान ने दोनों की मौत का जिम्मेदार इजरायल को माना है और उसका कहना है वो इजरायल से दोनों की मौत का बदला लेगा जिसको देखते हुए दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए विश्व के अन्य देश अलर्ट हो गए हैं।ईरान की राजधानी तेहरान में इजराय की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हमास चीफ हानिया को इतने शातिर तरीके से मार गिराया है कि,किसी को कानों कान भी खबर नहीं लगी.

दरअसल,इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को पहले से ही पता था कि,राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हानिया ईरान जरुर आएगा और किस गेस्ट हाउस में रुकेगा मोसाद को इसकी भी जानकारी थी.मोसाद ने हानिया को मारने के लिए दो महीने पहले ही बम प्लांट कर दिया था.अपने इस पूरे प्लान में मोसाद ने ईरान के एजेंट्स का ही इस्तेमाल किया इससे ईरान के नेताओं में इजरायल को लेकर खौफ पैदा हो गया है।

Share This Article
Exit mobile version