Abbas Ansari: कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को भी अब अपनी जान का खतरा सता रहा है. इसी संबंध में अब्बास अंसारी ने सीजेएम गाजीपुर की कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है. उन्होंने 6 अप्रैल को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जताई है. बता दे कि जमीन हड़पने के मामले में सीजेएम कोर्ट में अब्ब्बास के खिलाफ केस चल रहा है. अब्बास अंसारी ने वकील लियाकत अली के जरिये सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.
Read more: लखनऊ में LSG vs DC की भिड़ंत,किस टीम का पलड़ा भारी ?
पेशी के दौरान अब्बास अंसारी ने दिया प्रार्थना पत्र
आपको बता दे कि अब्बास अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया, ‘थाना कोतवाली गाजीपुर में अब्बास अंसारी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था. सीजेएम कोर्ट में वर्चुअल पेशी में अब्बास अंसारी पेश हुए थे. पेशी के दौरान अब्बास अंसारी ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया और मौखिक रूप से सीजीएम को बताया कि जेल में उनकी जान को खतरा है. उनके विरोधी कासगंज जेल प्रशासन से मिलकर जेल के अंदर उनकी हत्या कराए जाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. डॉक्टर द्वारा कैमरे की निगरानी में कोई भी जांच नहीं की जाती है. खाने में भी जहर मिलाया जा सकता है.’
CJM ने कासगंज जिला प्रशासन को दिया आदेश!
वकील लियाकत अली ने बताया, ‘सीजेएम की ओर से कासगंज जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि कैमरे की निगरानी में अब्बास अंसारी के खाने की जांच कराई जाए और उनकी प्रत्येक गतिविधि को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए. अब्बास अंसारी की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाए.’इधर, अब्बास अंसारी के परिजनों ने आज उससे जेल में मुलाकात की. अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी और उसके भाई उमर अंसारी ने गाजीपुर जेल पहुंचकर मुलाकात की.
अब्बास ने पिता की कब्र पर पढ़ा था फातिहा
बताते चले कि अब्बास अंसारी इन दिनों गाजीपुर जेल में है. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को उसके पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद फतिहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 3 दिनों की कस्टडी पैरोल मिली है, जिसके चलते उसे 10 अप्रैल को कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया था, तब से वह गाजीपुर जेल में है. कस्टडी में ही अब्बास 10 अप्रैल को मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान ले जाया गया था, जहां उसने अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ा था.
अब्बास से जेल में परिजनों ने की मुलाकात
आज अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत और भाई उमर अंसारी गाजीपुर जेल उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. इनके साथ में अब्बास के मामा आतिफ रजा भी साथ में आए हुए थे. अब्बास से मुलाकात करने के बाद उसके परिजन जेल से निकले और मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हो गए. अब्बास का आज गाजीपुर जेल में कस्टडी पैरोल का अन्तिम दिन है. 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल पहुंचाया जाएगा.
Read more: ‘पीलीभीत का नाम सुनते ही BJP नेताओं के चेहरे पीले पड़ जा रहे’ Akhilesh Yadav ने कसा तंज