तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एफसीआई कर्मी की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम 

  • इकलौते बेटे की मौत से घर में मचा कोहराम

लखनऊ। शहीद पथ पर दोस्त की शादी से घर लौट रहे स्कूटी सवार एफसीआई कर्मी की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अपेक्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया।आलमबाग के आजाद नगर निवासी अनुभव प्रकाश (28) एफसीआई गोंडा में असिस्टेंट ग्रेड तीन जनरल के पद पर कार्यरत थे। जीजा विकास कुमार के मुताबिक अनुभव अपने दोस्त की शादी में शामिल होने लखनऊ आया था। बीती रात वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित शादी-समारोह से घर लौट रहा था। वह शहीद पथ स्थित उतरठिया अंडरपास के पास बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर जा गिरा। पुलिस कर्मियों ने गंभीर हालत में उन्हें एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read more : बहराइच सीडीओ ने मतदाता मोटर साइकिल जागरूकता रैली को किया रवाना..

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इसके अलावा मडिय़ांव के भिठौली चौराहे से आईआईएम जाने वाली रोड पर सुबह तेज रफ्तार वाहन ने एक 45 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Gadar2: अमीषा पटेल ने खुद ही दिया गदर 2 का स्पॉइलर || Prime Tv

सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगा..

चिनहट इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या हाईवे जाने वाली रोड पर स्थित आदर्श ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने 35 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। युवक गाड़ी में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। गाड़ी में फंसने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कुछ दूरी पर उसका शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी के बारे में पता लगा रही है।

Share This Article
Exit mobile version