Fatehpur Murder: फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी सर्वेश निषाद ने घटना के बाद मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे खुद ही थाने पहुंचकर महिला का शव मिलने की सूचना दी. उसकी बातों से पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद गहन पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा
बताते चले कि, सर्वेश ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम महिला के साथ बाजार गया था. बाजार से लौटते समय दोनों ने जंगल में शराब पी. वह नशे में धुत होकर रिश्तेदार के गांव असहट चला गया और वहीं सो गया. सुबह उठने पर फोन ढूंढने के बहाने घटनास्थल पर गया और वहां शव देखने की बात कहकर थाने पहुंचा. शुरुआती तलाशी में पुलिस को शव नहीं मिला, लेकिन जब सर्वेश को दोबारा मौके पर ले जाया गया तो उसने झाड़ियों में शव दिखाया.
खून से सने कपड़े और चेहरे से धोया गया खून बना संदेह का कारण
थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि सर्वेश के कपड़ों पर खून के धब्बे देख पुलिस को उस पर संदेह हुआ. पूछताछ के दौरान उसने चेहरे से खून धोने की बात कबूली. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मृतका के छह छोटे बच्चे
मृतक महिला के छह छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी नौ साल और सबसे छोटा बेटा केवल छह माह का है. पति ने बताया कि सर्वेश उनके घर के पास ही रहता था और अक्सर घर आता-जाता था। आरोपी महिला पर उसके पिता की हत्या का झूठा आरोप लगाकर रंजिश रखता था.
साजिश के तहत महिला को ले गया बाजार
पति ने बताया कि महिला अकेले बाजार जाने वाली थी, लेकिन सर्वेश जिद करके उसके साथ गया। उसने पहले महिला को शराब पिलाई, फिर बेरहमी से पीटा और बाद में उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी जान ले ली. वारदात को अंजाम देने से पहले दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी जांच जारी है.
घटनास्थल से मिली शराब की बोतलें
दमहा नाले के पास झाड़ियों में अर्धनग्न शव मिलने के बाद मौके से शराब की बोतलें, पानी के पाउच और नमकीन बरामद हुए हैं. शव के चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है.
आरोपी ने पिता की मौत का बदला लेने की बात कबूली
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी सर्वेश का कहना है कि उसे शक था कि महिला ने उसके पिता को जहर देकर मारा था। इसी वजह से उसने रंजिश में हत्या की। हालांकि, उसने दुष्कर्म से इनकार किया है, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही बाजार से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी के मोबाइल और चप्पल की तलाश में जुटी है, जो मौके से गायब हैं. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है.