इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा,8 लोगों की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. लगभग हर रोज कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबर सुनने को मिल रही है. प्रतिदिन सड़क हादसे में लोग घायल हो रहे है. मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 शख्स के घायल होने की खबर सामने आई है.

Read More: पंजाब किंग्स ने RR को 5 विकेट से धोया,पिछले मुकाबले में मिली का PBKS ने लिया बदला

पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार ये भीषण सड़क हादसा अहमदाबाद रोड पर बेटमा के पास में हुआ है. इसमे एक MP 43 BD 1005 नंबर की कार रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी. आशंका है कि डंपर रेती से भरा हुआ था, क्योंकि घटना स्थल पर रेती बिखरी हुई है. सड़क हादसे के बाद जिस वाहन से कार की टक्कर हुई थी,उसका चालक मौके से भाग निकला. मृतकों में शामिल एक शख्स के पास से पुलिस का एक कार्ड मिला है. इसमें शिवपुरी में पोस्टिंग होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

8 लोगों की मौत,1 घायल

हादसे के बारे में मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लौद के पास एक जीप की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया, हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है.

Read More:कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,दहशत के बीच परिसर खाली कराए गए

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक जीप के साथ हादसे में शामिल दूसरे अज्ञात वाहन और उसके चालक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है. हादसे में घायल शख्स के बयान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई है.

अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार

आपको बता दे कि भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है.एक शख्स काफी गंभीर रुप से घायल है,जिसको अस्पातल में भर्ती कराया गया है.वहां पर घायल शख्स का प्राथमिक रुप से उपचार चल रहा है. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है.

Read More: ‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव

Share This Article
Exit mobile version