किसान के बेटे ने चीन की धरती पर लहराया परचम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bihar: बिहार के शैलेश ने भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया हैं। एक किसान के बेटे ने चीन की धरती पर भारत का परचम लहरा कर पूरे देश का नाम रौशन कर दिया हैं। जिसके बाद शैलेश के परिवार में खुशी की लहर हैं। पूरे देश से लोग शैलेश को बधाई दे रहे हैं। टी 63 में ऊंची छलांग लगाकर शैलेश ने बिहार और देश को गौरवान्वित किया हैं।

Read more: बांग्लादेश में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 15 लोगों की मौत

देश का मान बढ़ाया

आपको बता दे कि टी 63 में ऊंची छलांग लगाकर शैलेश ने जमुई और बिहार ही नहीं, बल्कि देश का मान बढ़ाया है। शैलेश की इस कामयाबी से उसके परिवार के साथ-साथ पैतृक ग्राम इस्लामनगर सहित संपूर्ण जिला खुशी से झूम रहा है। साथ ही पूरे देश से बधाई संदेश भी मिल रहा हैं।
दरअसल, पेरिस की धरती पर जुलाई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में भी शैलेश ने रजत पदक अपने नाम किया था। तब अमेरिका के फ्रेच एजरा ने स्वर्ण पदक तथा पोलैंड के ममकजार्ज लउकस्ज ने कांस्य पदक हासिल किया है।

पीएम मोदी ने बधाई दी

शैलेश की इस कामयाबी के लिए पीएम मोदी ने बधाई दी हैं। बता दे कि पीएम मोदी ने शैलेष कुमार के लिए एक्‍स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई। पुरुषों की हाई जंप टी 63 स्पर्धा में आपका प्रदर्शन असाधारण है। आपका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करती है।

विश्व चैंपियनशिप का टिकट अपने नाम किया

वहीं आपको बता दे कि शैलेश ने बेंगलुरु में चार से सात मई तक आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियनशिप का टिकट अपने नाम किया था। इसके पहले शैलेश ने 16 से 20 मार्च तक पुणे में आयोजित 21वीं पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

Share This Article
Exit mobile version