Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच चली गई पुलिसकर्मी की जान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Farmers Protest: लोकसभा चुनाव से पहले किसान एक बार फिर सड़क पर हैं. एमएसपी और इसके अलावा किसानों की अन्य मांगें को लेकर किसान लगातार सरकार के खिलाफ कूच कर रहे है. लेकिन उनके मुताबिक सरकार से सही-सही जवाब नहीं मिल रहा है. पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. जिसकी पहचान हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल के तौर पर हुई है.

read more: अब अपराधियों की खैर नही,CM Dhami ने अपनाया योगी मॉडल

हीरालाल हरियाणा के हिस्से वाले बॉर्डर में थे तैनात

न्यूज ऐजंसी से मिली जानकारी के मुताबिक हीरालाल 52 साल के थे और किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनकी तैनाती शंभू बॉर्डर पर की गई थी. शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला में स्थित है. सब-इंस्पेक्टर हीरालाल हरियाणा के हिस्से वाले बॉर्डर में तैनात थे. तैनाती के दौरान अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन उन्हें अंबाला सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी डॉक्टों को कामयाबी हासिल नहीं हुई और इलाज के दौरान ही हीरालाल की मौत हो गई. बता दे कि काफी लंबे समय से हीरालाल हरियाणा पुलिस को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग का नहीं निकला नतीजा

आपको बता दे कि बीते दिन किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग का भी कोई नतीजा निकला. लेकिन किसान नेता और सरकार सकारात्मक बातचीत कर रही है. बता दे कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए. कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसान संघों की विभिन्न मांगों पर जारी बातचीत में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व किया.

read more: मिशन 370 BJP का महामंथन,दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु

Share This Article
Exit mobile version