Farmers Protest: देर रात चली बैठक बेनतीजा,किसानों का अब ‘भारत बंद’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Farmers protest

Farmers Meeting With Union Government: अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर देशभर के किसान आज देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं.यूपी,हरियाणा,राजस्थान,पंजाब और देश के कोने-कोने से एकत्रित होकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं.किसान आदंलोन के दौरान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने हंगामा किया. जहां पुलिस ने किसानों के ऊपर टियर गैस के गोले भी छोड़े जिसके बाद बॉर्डर पर अफरा-तफरी मच गई.12 फरवरी को किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से हुईं बैठक बेनतीजा रही, जिसके चलते फिर मंगलवार को फिर से प्रदर्शन शुरू हुआ. बीते दिन एक बार फिर से तीन केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत की.

read more: CM Yogi ने महिला स्वयं सहायता समूहों में वितरित किए 54 करोड़ 25 लाख रुपये के ऋण

मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला

हालांकि बीते दिन हुई मीटिंग का भी कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन किसान नेता और सरकार सकारात्मक बातचीत कर रही है. बता दे कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए. कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसान संघों की विभिन्न मांगों पर जारी बातचीत में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व किया.

read more: ‘ये फ़सला BJP-भ्रष्टाचार के बांड का खुलासा, चुनावी बॉन्ड फैसले पर Akhilesh Yadav की प्रतिक्रिया

किसान मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने कहा..

आपको बता दे कि किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत के बाद किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमने बातचीत में कहा कि हम पाकिस्तान नहीं हैं. हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. उन लोगों ने हमें आश्वासन दिया है तो हमने भी उन लोगों को बातचीत का आश्वासन दिया. हमने अपनी मांगे उनके सामने रखीं. मंत्रियों ने कहा कि हमें थोड़ा और समय चाहिए. हमारा दिल्ली जाने का कार्यक्रम अभी भी है.”

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा..

इसके अलावा किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ”विरोध शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. हम और कुछ नहीं करेंगे. हम किसानों से भी अपील करेंगे. जब बैठकें चल रही हैं और हम (सीमाओं पर) आगे बढ़ रहे हैं तो बैठकें कैसे जारी रहेंगी. उन्होंने (सरकार ने) बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो (हम जारी रखेंगे).”

कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने बैठक की दी जानकारी

किसानों से बाचीच करने कते लिए पहुंचे कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”आज सरकार और किसान यूनियनों के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. किसान यूनियन द्वारा उठाए गए विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने तय किया है कि अगली बैठक रविवार शाम 6 बजे चंडीगढ़ में होगी. हम सब शांतिपूर्वक समाधान निकालेंगे.”

सीएम भगवंत मान बोले

इस बैठक में शामिल रहे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “आज किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई. हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. सकारात्मक चर्चा हुई है. सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इससे परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानी हो रही है. अगली बैठक रविवार को है. कई विषयों पर सहमति बनी है. कानून व्यवस्था और पंजाब के लोगों की समस्याएं भी चिंता का विषय हैं. हमें ईंधन या दूध या किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए जो बाहर से आता है.”

read more: भारत की तरफ से डेब्यू का मिला मौका,तो Sarfaraz Khan ने कर दिखाया कमाल

Share This Article
Exit mobile version