किसान की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा..

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Aligarh संवाददाता : नितेश महेश्वरी

Aligarh : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार भू माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है। सरकार के द्वारा सभी जिलों मैं जो भु माफिया सक्रिय है उन पर लगातार वैधानिक कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। सरकार और जिला प्रशासन की सतर्कता के बाद भी इस तरह के मामले सामने आते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत उखलाना गांव का है जहां दबंगों द्वारा किसन की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

Read more : अंडर-19 world cup 2024 का शेड्यूल जारी , इस दिन से खेला जाएगा मैच..

परिवार के साथ मारपीट करने पर उतारू

मामला अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत उखलाना गांव का है। जहां दबंगों द्वारा किसन की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित किसान छेदा लाल ने बताया कि उसकी जमीन जिस जगह पर है वहां सरकारी नक्शा के अनुसार किसी भी तरह का चकरोड नहीं है। लेकिन दबंग जबरदस्ती उसकी जमीन से होते हुए चकरोड निकल रहे हैं। जिसका विरोध जब भी किसान के द्वारा किया जाता है। दबंग किसान के परिवार के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। पूर्व में भी इस मामले को लेकर दबंगों द्वारा किसान के बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया था।

Bhopal News : मोहन यादव होंगे एमपी के सीएम | Mohan Yadav #bhopal #pm

पीड़ित किसान का कहना है कि..

लगातार जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को इस मामले में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है। लेकिन आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। किसान का कहना है कि यदि हमारी जमीन सरकारी अभिलेखों के अनुसार नाप कर हमें दे दी जाए तो यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। लेकिन इस और संबंधित विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता, दबंग चकरोड निकालने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। यदि इस और ध्यान नहीं दिया गया तो मुझे वह मेरे परिवार को उक्त दबंग लोगों से जान का खतरा भी बना हुआ है। पीड़ित किसान का कहना है कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों के द्वारा मेरी समस्या का निदान किया जाना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version