Farmers Protest: अपनी कई मांगों को लेकर एक बार फिर देश के किसान सड़कों पर इकट्ठा होकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं मंगलवार को किसानों की एक बड़ी तादाद जिस समय दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही थी उसी समय यूपी पुलिस की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) से जुड़े किसानों से गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जीरो प्वाइंट पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।
Read More: Avadh Ojha: AAP में शामिल हुए UPSC टीचर अवध ओझा,लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव!
दिल्ली कूच की तैयारी में फिर जुटे आंदोलनकारी किसान
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के आह्वान पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए किसान आज सुबह से ही जीरो प्वाइंट पर पहुंचना शुरु हो गए हैं जिसको देखते हुए यूपी पुलिस की ओर से बड़ी संख्या में जगह-जगह पर बैरिकेड लगाए गए साथ ही किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।किसानों की ओर से की जाने वाली मांगों में सरकार द्वारा अधिगृहित जमीन के बदले उचित मुआवजे की मांग,अधिगृहित जमीन के बदले 10 फीसदी भूखंड आवंटन की मांग,2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने किया अरेस्ट
मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों की भारी तादाद में पुलिस ने करीब 150 से ज्यादा किसानों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद रात्रि होने पर पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए महिलाओं और बुजुर्गों को रिहा कर दिया हालांकि अब भी करीब 120 किसान पुलिस की हिरासत में हैं।विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे किसानों का आरोप है कि,पुलिस ने उनके गांवों में भी डेरा डाल दिया है जो किसान अपने घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पुलिस द्वारा उनके ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
पुलिस द्वारा किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने यमुना एक्सप्रेव स्थित जीरों प्वाइंट (Zero Point) पर महापंचायत (Maha Panchayat) बुलाई है इससे पहले अपनी मांगों को लेकर डटे किसान दिल्ली की ओर कूच करने से पहले रोके जाने के बाद नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल (Dalit Prerna Sthal) पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।3 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के सिसौली में किसानों ने एक इमरजेंसी बैठक की इस बैठक में कई किसान संगठन मौजूद रहें बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने की जिसमें फैसला किया गया कि,उत्तर प्रदेश के 18 जोन में से 5 जोन के किसान ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठे होंगे।
Read More: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, Noida बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा.. ट्रैफिक एडवाइजरी जारी